रांची में पति पत्नी की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच जुटी

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Feb 2021, 6:16 PM IST
  • रांची ने पति पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसकी जांच रांची पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं दम्पति के रिश्तेदार का कहना है कि आज तक दोनों के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था.
रांची में पति पत्नी की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच जुटी

रांची. राजधानी रांची के गोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पति-पत्नी दम्पति की हत्या कर दी गई. वही हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दम्पति के शव को पोस्टमार्टम कर लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हत्या के कारण को जानने के लिए मामले की जांच कर रही है. वही इस मामले की सूचना आलाधिकारियों को मिलने के बाद वह भी घटना स्थल पर पहुचे और जल्द जांच करने के निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तेत्रु पाहन और उसकी पत्नी का नाम लाखिया देवी बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दम्पति पति और पत्नी के शव कर ऊपर चाकू से हमला करने के निशान पाए गए है, लेकिन मौत का असली करना पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बन्द नहीं था. जब उन्हीने घर का दरवाजा खोला तो वह आसानी से खुल गया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि घटना स्थल से एफएसएल की टीम सबूत इकट्ठा कर रही है.

लालू यादव जेल मैनुअल उल्लंघन केस में झारखंड HC करेगा 5 मार्च को सुनवाई

वही मृतक दम्पति के रिश्तेदार का कहना है कि उसे इस घटना की जानकारी दोपहर में मिली. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को हत्या के बारे में सूचना दी थी. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच आज तक एक बार भी किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था.

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, आंदोलनकारियों और आश्रितों को मिलेगी नौकरी-पेंशन

अन्य खबरें