मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना
- मौसम विभाग (Meteorological Department) ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने इसके लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने का भी अनुमान है.

रांची. मौसम विभाग (Meteorological Department) के ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने की संभावना है.
Due to active western disturbances in Northern India, Punjab & Delhi recorded light to heavy rainfall and heavy snowfall in J&K, Himachal Pradesh & Uttarakhand. In Delhi, rainfall is likely to stop from tomorrow & temperature is expected to fall: IMD Scientist Dr RK Jenamani pic.twitter.com/bivriIQkyn
— ANI (@ANI) January 9, 2022
Odisha, Jharkhand, West Bengal & Chhattisgarh will receive heavy rainfall due to the western disturbances, yellow warning announced on 11-13 Jan. Orange warning for rainfall in Odisha on 11-12 Jan. Hailstorm activity expected in Chhattisgarh, Odisha & Jharkhand on 11 Jan: IMD pic.twitter.com/0s4NtMnhTo
— ANI (@ANI) January 9, 2022
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में काफी बारिश बीते कुछ दिनों में बारिश हुई थी. राष्ट्रीय राजदानी में यह बारिश राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के वजह से ह रहा था. जिसके बाद अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसके प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ और झारखंड के इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 और 12 जनवरी को भारी होने कि संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हो सकती है.
Omicron खतरा : झारखंड सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित
आईएमडी (IMD) वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने कहा कि विक्षोभ के कारण के कारण छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. बात दें कि पश्चिमी विक्षोभ के वजह से उत्तर प्रदेश के की इलाकों ब्रज, कानपुर मंडल और बुंदेलखंड में ओलावृष्टि हुई है. साथ ही पूरा उत्तर प्रदेश घने कोहरे के चपेट में है.
अन्य खबरें
Omicron खतरा : झारखंड सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित
झारखंड : कारोना राहत किट में मरीजों को बांटी गई एक्सपायरी दवा, दोषियों पर होगी कार्रवाई
खूंटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार
सोरेन सरकार पर भड़के पूर्व CM बाबूलाल, बोले- राज्य में हेमंत की या उग्रवादियों की सरकार