मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 7:39 PM IST
  • मौसम विभाग (Meteorological Department) ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने इसके लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने का भी अनुमान है.
छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना

रांची. मौसम विभाग (Meteorological Department) के ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओले (Hailstorm) गिरने की संभावना है.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में काफी बारिश बीते कुछ दिनों में बारिश हुई थी. राष्ट्रीय राजदानी में यह बारिश राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ के वजह से ह रहा था. जिसके बाद अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसके प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ और झारखंड के इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 और 12 जनवरी को भारी होने कि संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 जनवरी को ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हो सकती है.

Omicron खतरा : झारखंड सीएम हाउस में कोरोना का दस्तक, 16 स्टाफ कोरोना संक्रमित

आईएमडी (IMD) वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने कहा कि विक्षोभ के कारण के कारण  छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. बात दें कि पश्चिमी विक्षोभ के वजह से उत्तर प्रदेश के की इलाकों ब्रज, कानपुर मंडल और बुंदेलखंड में ओलावृष्टि हुई है. साथ ही पूरा उत्तर प्रदेश घने कोहरे के चपेट में है.

अन्य खबरें