अमेरिकी पोर्न ग्रुप में शेयर की झारखंड की महिला की अश्लील फोटो, केस दर्ज
- झारखंड के गिरिडीह की एक युवती के साथ कुछ बदमाशों में बहुत घटिया किस्म की हरकत किया. बदमाशों ने महिला की फोटो को एडिट कर उसे अमेरिका के पनामा पोर्न वीडियो ग्रुप में डालकर वायरल किया. महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने स्पीड पोस्ट के माध्यम से साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई.

रांचीः झारखंड के गिरिडीह में साइबर थाना पुलिस में एक महिला ने फोटो एडिट कर अश्लील फोटो को विदेशी पोर्न वीडियो साइट पर वायरल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला चार माह पूराना है. गिरडीह की साइबर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.पीड़िता को इसकी जानकारी 15 दिनों पहले उसके गांव के एक करीबी ने बताया. महिला का अश्लील फोटो विदेशी पोर्न वीडियो में वायरल करने का मामला चार माह पहले का है.
जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो उसने स्पीड पोस्ट के माध्यम से साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. महिला गिरिडीह की निवासी है, लेकिन अपने पति के साथ कुछ सालों से गुजरात में रह रही है. जिन दो आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से गांवा थाना क्षेत्र के फिरोज अंसारी और फरहान नाम के दो युवक है. बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों ने चार माह पहले महिला की फोटो अमेरिका के पनामा पोर्न वीडियो ग्रुप में डाला था.
धनबाद जज हत्याकांड: जांच व हत्या का उद्देश्य पता किए बिना आरोप पत्र दाखिल करने को HC ने बताया दुखद
महिला के आवेदन पर साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के गैर जमानतीय धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 29/21 दर्ज किया.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.बता दें कि महिला ने स्पीड पोस्ट के जरिये साइबर थाना को आवेदन दी.जिसके तहत दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुई. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने चार माह पहले महिला के फोटो को अमेरिका के पोर्न वीडियो समूह में डाला था. बाद में पोर्न वीडियो को महिला के एक करीबी ने देखा, तो उसने इसकी जानकारी पीड़िता को दी.जानकारी के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले के लेकर केस दर्ज किया. पुलिस उन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.पुरे मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
आसमान छूते दाम: सिर्फ 18 महीने में पेट्रोल 36 तो डीजल की 26 रूपये प्रति लीटर कीमत बढ़ी
ब्याज पर रुपये देने के नाम पर महिला को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
यूपी में प्रदूषण रोकने की तैयारी, लखनऊ समेत बड़े शहरों में बनाया जा रहा वार रूम
प्रयागराजः माघ मेले को लेकर मंडलायुक्त ने दिए अहम निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं