मैच के बाद भारत-न्यूजीलैंड की टीम रांची से कोलकाता को रवाना, रविवार को आखिरी मुकाबला

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 11:48 PM IST
  • T-20 सीरिज का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जाना है. इसलिए भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शनिवार दोपहर रेडिसन ब्लू होटल से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोंगो में एक पल के लिए खुशी की लहर दौड़ गई. कुछ देर बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी कोलकाता के लिए रवाना हो गए.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा, दोनों टीमें रांची से रवाना

रांची. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे 3 मैचों की सीरिज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें रांची से कोलकाता रवाना हो गई. दोनों टीमें रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोलकाता टी-20 सीरिज का तीसरा मैच खेलने के लिए गई है.  दोनों टीमें राजधानी के रेडिसन ब्लू होटल से दोपहर करीब 1:30 बजे अलग-अलग बसों में बैठकर रांची एयरपोर्ट पहुंची और सीधे अंदर चली गई. एयरपोर्ट पर भारत और न्यूजीलैण्ड के खिलाड़ियों को देखकर वहां मौजूद लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग खिलाड़ियों के साथ फोटो खिचवाने मे काफी उत्सुकता दिखाने लगे लोग मोबाईल कैमरे के सहारे तस्वीरें निकालने लगे तो कइयों नें उनकी वीडियों भी बनाई.

प्रशंसको में से कई लोग रोहित शर्मा और राहुल का नाम भी पुकार भी रहे. इस खुशनुमा माहौल को देखकर कुछ खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कुछ जवानों ने भी अपने-अपने मोबाइल फोन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तस्वीरें खींची तो कुछ ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली.

बोस की गिरफ्तारी पर झारखंड में बवाल, बम से उड़ाया रेलवे ट्रैक, ट्रेन संचालन ठप

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे इस सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाने थे. जिसमें से पहले 2 खेले जो चुकें हैं. इन दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत ने पहले ही इस सीरिज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस सीरिज का आखिरी मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा.  उसमें देखना दिलचस्प होगा की क्या यह सीरिज भारत 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब हो पाती है कि नहीं. हालांकि न्यूजीलैंड भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी कमर कस देगी. ऐसे में दर्शको के लिए यह मैच बेहद ही खास हो जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले इस सीरिज की 2 मैचें क्रमशः जयपुर और रांची में खेली जा चुंकी है. जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में जीत के बाद बीते शुक्रवार को भी रांची में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. रांची के JSTA स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था.

अन्य खबरें