दुर्गा पूजा से पहले रेलवे की सौगात, शुरू करने जा रहा वैष्णोदेवी जाने वाली सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस
- कोरोना की वजह से काफी समय से बंद ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. रेलवे वैष्णोदेवी जाने वाली सियालदह-जम्मूतवी के साथ, रांची-देवघर और बर्द्धमान-हटिया मेमू को शुरू करने की तैयारी कर रहा है. रेलवे दुर्गापूजा को देखते हुए सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस को जल्द शुरू किया जा सकता है.

रांची. दुर्गापूजा से पहले रेलवे झारखंड वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. काफी समय से बंद चल रही सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. पिछले साल मार्च से बंद इस ट्रेन से वैष्णोदेवी जाने वालों की यात्रा आसान हो जाएगी. अभी कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ही थी, लेकिन इसके शुरू होने के बाद हफ्ते में दो ट्रेन हो जाएंगी. इसी के साथ रेलवे बाबा नगरी तक जाने के लिए रांची-देवघर इंटरसिटी को भी शुरू करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर भी तैयारी हो रही है.
15 सितंबर तक बंद रहेगा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन
बर्द्धमान-हटिया मेमू को पश्चिम बंगाल सरकार ने बंद कर दिया था. जिसके बाद से उसे अनुमति नहीं मिली थी और रेलवे ने भी 15 सितंबर तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद रखा है. 15 के बाद दुर्गा पूजा को देखते हुए बंगाल सरकार अनुमति देती है तो इस ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया जाएगा.
जातीय जनगणना को लेकर नीतीश के बाद अब झारखंड CM सोरेन करेंगे PM मोदी से मुलाकात
चलेगी कम ही पूजा स्पेशल ट्रेन
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए हर साल कई प्योहारी सीजन की ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन इस बार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रेलवे बहुत ही कम चुनिंदा ट्रेन चला रहा है. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो अभी कोच बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
Video: झारखंड विधानसभा में रो पड़े भाजपा MLA अमर बाउरी, बोले- आंबेडकर का सपना तोड़ रहा आसन
ट्रेनों के संचालन पर मुख्यालय स्तर पर हो रही तैयारी
सीपीआरओ ने बताया कि हम सभी ट्रेनों के संचालन को लेकर मुख्यालय स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. हमसफर चलाने को लेकर रेलवे की तैयारी पूरी हो गई है, रेक मिलते ही ट्रेन चलेगी. वहीं, बर्द्धमान-हटिया मेमू चलाने को लेकर राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार है. साथ ही अभी देवघर-रांची इंटरसिटी में यात्री काफी कम है. इसको लेकर भी समीक्षा की जा रही है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 10 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कम हुई सोने-चांदी की कीमत
पेट्रोल डीजल आज 10 सितंबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में नहीं बदली कीमतें
बिहार पंचायत चुनाव 2021: उम्मीदवारों को नामांकन से पहले देना होगा आपराधिक मुकदमों का विवरण