भारत की महिला फुटबॉल टीम पहुंची रांची, जमशेदपुर में होगा कैंप शुरू

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 3:41 PM IST
  • भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के लिए कैंप जमशेदपुर में शुरू मंगलवार से शुरू होगा. इस कैंप के लिए देश की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय फुटबॉल टीम के इस कैंप में हिस्सा लेने वाली महिला फुटबॉल खिलाड़ी रांची में ही ठहरेंगी.
भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के कैंप के लिए रांची पहुंची महिला खिलाड़ी

रांची. भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के लिए झारखंड के जमशेदपुर में कैंप होना है. इसी क्रम में रांची एयरपोर्ट पर महिला खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारत की महिला फुटबॉल टीम रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गई है, दोपहर दो बजे तक करीब सात खिलाड़ी रांची आ गई हैं. ये फुटबॉल महिला खिलाड़ी रांची में ही ठहरेंगी जिन्हें पर्यटन विभाग के मेन रोड स्थित होटल बिरसा बिहार में ठहराया जा रहा है. ये सभी खिलाड़ी शाम तक आ जाएंगी और इन्हें मंगलावार को जमशेदपुर के लिए रवाना होना है.

मंगलवार में जमशेदपुर में कैंप शुरू होना है जिसकी शुरुआत मंगलवार से होनी है जो छह सितंबर तक चलेगा. झारखंड में यह पहली बार हो रहा जब भारतीय फुटबॉल टीम का कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप के लिए विभिन्न राज्यों की 30 महिला फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होंगी और इसमें ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के आठ कोचिंग स्टाफ भाग ले रहे हैं.

इस दिन रांची आ रहीं वर्ल्ड नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी,जोरदार स्वागत की तैयारी

झारखंड के जमशेदपुर में होने वाला यह कैंप एशिया कप 2022 फुटबॉल प्रतियोगिता के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है. बता दें भारतीय टीम के कैंप के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को झारखंड सरकार ने प्रस्ताव दिया था. इस कैंप को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद फेडरेशन के अधिकारियों से कैंप झारखंड में कराने और सरकार की ओर से सहयोग देने के संबंध में बात की थी. अगर सीएम सोरेन इस प्रस्ताव के बारे में फेडरेशन से बात नहीं करते तो पहले यह कैंप गोवा के लिए प्रस्तावित था.

अन्य खबरें