रांची में इंस्पेक्टर की पत्नी ने फंदे से लटकर घर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Smart News Team, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 4:27 PM IST
  • रांची में मंगलवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने घर में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. महिला की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रांची में इंस्पेक्टर की पत्नी ने फंदे से लटकर घर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

रांची (वार्ता). रांची में एक पुलिस इस्पेक्टर की पत्नी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. महिला की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर अरगोड़ा थाने की पुलिस पहुंची. जिन्होंने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतिका पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी है. जो अपने घर में फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी सुनीता सिंह (45) मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटी थी. आने के बाद उन्होंने अपने पति को नाश्ता कराया और ड्यूटी पर सरायकेला भेज दिया. इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. थोड़े देर बाद उनके तीनों बच्चों ने मां को पंखे की कुंडी से कपड़े के सहारे फंदे से झूलते देखा तो शोर मचाया और अपने पिता को मामले की जानकारी दी. हालांकि जब तक लोग पहुंचते तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी.

Jharkhand News: दुमका में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 1994 बैच के दारोगा कृष्ण मुरारी की पोस्टिंग झारखंड के सरायकेला जिले में है. लेकिन उनका परिवार रांची के अरगोड़ा इलाके में रहता है. मंगलवार को कुछ देर पहले ही कृष्ण मुरारी सरायकेला ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कई बिंदुओ पर मामले की जांच की जा रही हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. हालांकि अब तक घटना की कारणों का पता नहीं लग सका है.

अन्य खबरें