झारखंड में पुलिस पर हमले की साजिश रच रहे माओवादी, खुफिया एजेंसी ने किया खुलासा
- खुफिया एजेंसियों झारखंड में पुलिस पर हमले की साजिश का खुलासा किया हैं. सरकार ने पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा पर एक करोड़ के इनाम रखा हैं.

झारखंड में पुलिस पर हमले की साजिश रचने का एक मामला सामने आया है. भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा साजिश को रचने का पता चला हैं. झारखंड के चाईबासा के मुफ्फसिल, गोयलकेरा, गुदरी, सोनुआ के अलावे लोहरदगा-गुमला सीमा के इलाको में पुलिस के लिए चुनौती बढ़ी है. ये सभी क्षेत्र माओवादी क्षेत्र में आते हैं. जानकारी के अनुसार इन इलाकों में पुलिस पर लैंड माइंस से हमले की साजिश रची गयी थी. जब यह जानकारी खुफिया एजेंसियो को मिली तो उन्हें इस इलाके में तलाश अभियान किया. तलाशी में खुफिया एजेंसियो की मदद से पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया हैं. पुलिस को चाईबासा में एक कैंप का भी पता लगा हैं जिसकी जांच की जा रही हैं.
खुफिया एजेंसी को पुलिस पर हमले की साजिश की जानकारी मिली थी. जानकारी के अनुसार चाईबासा के सांगाजाटा-बोरई के इलाके में माओवादी मिसिर बेसरा लंबे से कैंप कर रहा हैं. इस इलाके में पुलिस माओवादी मिसिर बेसरा के दस्ते तक न पहुंचे, इसके लिए इलाके में लैंडमाइंस से घेराबंदी की गई है. वहीं, रायसिंदरी इलाके में भी भाकपा माओवादी पतिराम मांझी के दस्ते ने अड़की, तमाड़ और कुचाई के इलाके में तलाश अभियान में जाने वाले पुलिसकर्मियों पर हमले की योजना बनायी है. सरकार ने पतिराम पर एक करोड़ के इनाम रख रखा हैं. यह दस्ता साल भर से इसी इलाके में कैंप कर रहा है.
झारखंड हाईकोर्ट का आदेश, JPSC मुख्य परीक्षा की कॉपियां रखी जाएं सुरक्षित
कुछ महीने पहले भाकपा माओवादियों ने पोस्टर लगाकर गांव-गांव में जनमिलिशिया कमेटी के गठन को लेकर ग्रामीणों से अपील की थी. अब खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 300 से अधिक ग्रामीण जनमिलिशिया से जुड़ चुके हैं. ऐसे में माओवादियों का अग्रणी संगठन नारी मुक्ति संघ, केसीसी भी इन इलाकों में वजूद में आ सकते हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के माओवादियों के कोल्हान में दस्तक से भी पुलिस बलों की चुनौती बढ़ सकती है.
अन्य खबरें
झारखंड में दिवाली पर 2 घंटे ही जला सकेंगे पटाखे, 10 बजे के बाद फोड़ने पर कार्रवाई
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी की मांग बढ़ने से हुआ मंहगा, आज का मंडी भाव
झारखंड में सरना कोड का प्रस्ताव पारित, आदिवासी समाज में खुशी की लहर, मनाया जश्न
झारखंड हाईकोर्ट का आदेश, JPSC मुख्य परीक्षा की कॉपियां रखी जाएं सुरक्षित