तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रक्षाबंधन पर 13 साल बाद अपने भाई दीपक को बांधी राखी

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 7:34 PM IST
  • इंटरनेशनल आर्चर दीपिका कुमारी ने 13 साल बाद अपने भाई दीपक की कलाई पर राखी बांधी. दीपिका शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक से लौटने के बाद पहली रांची पहुंची. इस दौरान दीपिका के साथ उनके पति अतानु दास भी शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंचे.
इंटरनेशनल आर्चर दीपिका कुमारी ने 13 साल बाद अपने भाई दीपक की कलाई पर राखी बांधी.

रांची. देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बहनों ने भाईयों के कलाई पर राखी बांधी. इस बीच इंटरनेशनल आर्चर दीपिका कुमारी ने 13 साल बाद अपने भाई दीपक की कलाई पर राखी बांधी. दीपिका शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक से लौटने के बाद पहली रांची पहुंची. इस दौरान दीपिका के साथ उनके पति अतानु दास भी शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंचे.

रविवार को दीपिका के रातू स्थित घर में काफी अरसे बाद पारिवारिक माहौल था. इस दौरान दीपिका के भाई दीपक के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. दरअसल, दीपिका अक्सर नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के देश-विदेश की यात्रा करते रहती हैं. इसलिए तकरीबन 13 साल बाद ऐसा मौका आया जब दीपिका ने अपने भाई दीपक की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान खास बात यह रही कि शादी के तकरीबन 13 माह बाद दीपिका घर आई. दीपिका के साथ उनके पति और इंटरनेशनल आर्चर अतानु दास भी अपने ससुराल पहुंचे.

जज उत्तम आनंद मौत केस: CBI खाली हाथ, HC ने झारखंड गृह सचिव और FSL निदेशक को किया तलब

रविवार सुबह दीपिका ने रक्षाबंधन के मौके पर परंपरागत तरीके से भाई की पहले आरती की. सके बाद माथे पर तिलक लगाया और फिर राखी बांधकर उसकी सलामती की दुआ मांगी. यह दीपिका और भाई के लिए काफी इमोशनल क्षण था. लेकिन दीपिका की मां ने माहौल का मजाकिया बना दिया. इस दौरान दीपिका के भाई दीपक ने कहा कि बीते कई सालों से रक्षाबंधन में दीदी को मिस कर रहा था. लेकिन इस बार दीदी रक्षाबंधन में आई तो काफी अच्छा लग रहा है.

अन्य खबरें