हॉर्स ट्रेडिंग केस में 5 जून को सुनवाई, करप्शन एक्ट जोड़ने पर होगी बहस

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 4:18 PM IST
  • राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहाकार रहे अजयकुमार के खिलाफ करप्शन की धारा जोड़ने को लेकर कोर्ट में सुनवाई पांच जून को होगी.
आईपीएस अनुराग गुप्ता, पूर्व सीएम रघुवर दास गुप्ता करप्शन धारा जोड़ने को लेकर 5 जून को सुनवाई.

रांची. राज्यसभा 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में झारखंड पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रेस सलाहकार रहे अजय कुमार के खिलाफ करप्शन की धारा जोड़ने को लेकर आवेदन दायर किया गया था. जिसको लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की गई. कोर्ट में एपीपी ने केस स्टडी के लिए समय की मांग की है. इस मांग को मानते हुए अदालत ने अगली तारीख पांच जून की तय की है.

हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़े केस में करप्शन एक्ट की धारा जुड़ेगी या नहीं इसको लेकर अब 5 जून को सुनवाई होगी. मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने केस स्टडी करने के लिए कोर्ट से टाइम मांगा है. केस के आइओ ने मंगलवार को अदालत में आवेदन देकर आईपीएस अनुराग गुप्ता, पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रेस सलाहकार रहे अजय कुमार पर करप्शन की धारा जोड़ने की मांग की थी. 

रांची पहुंची ऑक्सीजन जरूरत कम करने वाली दवा, एक वायल की कीमत 1.2 लाख

हॉर्स ट्रेडिंग मामले में जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट को दिए आवेदन में झारखंड पूर्व सीएम रघुवर दास को भी अप्राथमिक आरोपी बनाने की अपील की थी. गौरतलब है कि यह केस 29 मार्च 2018 को जगन्नाथपुर थाने में दर्ज किया गया था. 

कोरोना काल में CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने रद्द की 12वीं इंटर परीक्षा 2021 

अन्य खबरें