JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 86.89% छात्र हुए पास

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Jul 2021, 5:44 PM IST
  • शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गएं हैं. जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
JAC 12th Result

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया है. स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल के ऑफिशियल बेवसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. आंतरिक विश्लेषण के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जा चुका है. साइंस स्ट्रीम में 86.89 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. कॉमर्स में 90.33 फीसदी बच्चे पास हुए, जबकि आर्ट्स में 90.71 फीसदी बच्चे सफल रहे.

आर्ट्स या कला स्ट्रीम की बात करें, तो 209234 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 52177 बच्चे फर्स्ट डिविजन से, 117245 बच्चे सेकेंड डिविजन से और 20379 बच्चे थर्ड डिविजन से पास हुए। कला स्ट्रीम में कुल 189801 बच्चे पास हुए. वहीं मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो . 433571 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 415924 बच्चे पास हो गए हैं. 270931 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुएं. 113924 सेकंड डिवीजन से पास हुए और 11009 थर्ड डिवीजन से हुए पास हैं. कोरोना के कारण पहली बार बिना परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं.

JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

JAC 12th Result

स्कूलों ने प्रायोगिक परीक्षा के कारण परीक्षा में देरी हुई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पहले COVID 19 महामारी की दूसरी लहर के कारण अपनी कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी. ऐसे में बोर्ड के लिए भी काफी बड़ा चैलेंज रहा. लेकिन रिजल्ट जारी कर ही दिया गया है.

 

अन्य खबरें