ट्विटर पर CM सोरेन के खिलाफ बेरोजगारी का गुस्सा निकालना पड़ा भारी, युवक अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 11:46 PM IST
  • नौकरी न मिलने की वजह से गुस्साए बेरोजगार युवक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को अरेस्ट करके जेल भेज दिया.
नौकरी नहीं मिलने की वजह से युवक ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.

राँची. झारखंड में एक बेरोजगार युवक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिनक पोस्ट करना भारी पड़ गई. सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पहले तो उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ. उसके बाद अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार करके जेेल भेज दिया है. नौकरी ने मिलने की वजह से युवक तनाव और गुस्से में था.

मिली जानकारी के अनुसार, टेट पास ऋषिकेश कुमार के पिता राजकुमार नगर पंचायत श्रीबंशीधर नगर के वार्ड संख्या चार के पार्ष हैं. वो नौकरी की वजह से तनाव में रहता था. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से भर्ती न निकलने के कारण सरकार के खिलाफ गुस्से में रहता था. नौकरी के तनाव की वजह से उसने ट्विटर पर सीएम के खिलाफ अभद्र पोस्ट कर दी.

सोरेन सरकार का बकाया बिजली बिल पर बड़ा ऐलान, इन लोगों को दी राहत

झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार राम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करने पर ऋषिकेश कुमार के खिलाफ थाने में एससी/एसटी एक्ट और दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ऋषिकेश कुमार को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.

 

अन्य खबरें