झारखंड में अब श्रमिकों को मनरेगा मजदूरी मिलेगी 225 रुपए, 1 अप्रैल से लागू
- झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 225 रुपए करने का फैसला किया था. मनरेगा की ये बढ़ी दर 1 अप्रैल से पूरे राज्य में लागू हो गई हैं.

राँची. झारखंड में 1 अप्रैल 2021 से मजदूरों को मनरेगा के तहत 225 रुपए मजदूरी दी जाएगी. हेमंत सोरेन का फैसला 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू हो गया है. इस बारे में ग्रामीण विकास विभाग ने झारखंड के सभी उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त और सह जिला कार्यक्रम समन्वयक को मनरेगा की बढ़ी मजदूरी के बारे में पत्र जारी करके जानकारी दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत सरकार से मनरेगा के तहत राज्य के श्रमिकों को मिलने वाली मजदूरी को 194 रुपए से बढ़ाने का आग्रह किया था. केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को इस बाबत काई आश्वासन नहीं दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही राज्य में मजदूरी दर को 225 रुपए करने का फैसला किया था.
7 अप्रैल से पटरी पर लौटेगी रांची-देवघर बाबाधाम इंटरसिटी, किराए में 30% की बढ़त
भारत सरकार ने झारखंड के मजूदरों के लिए जो मजदूरी निर्धारित की है और राज्य सरकार की निर्धारित मजूदरी के अंतर का वहन राज्य सरकार वहन करेगी. बीते फरवरी में हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिपरिषद ने मनरेगा की मजदूरी को बढ़कार 225 रुपए करने का फैसला किया था.
मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी करने हेतु राज्य योजना से अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति एवं तदनुरूप बजटीय उपबंध करने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गई। मनरेगा की मजदूरी दर 194 से बढ़ कर 225 रुपये हुई।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 25, 2021
झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला 1 से 8वीं तक के छात्रों को किया प्रमोट
उस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य योजना से अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति और तदनुरूप बजटीय उपबंध करने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गई है. राज्य सरकार का ये फैसला पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से लागू हो गया है. अब झारखंड में श्रमिकों को मनरेगा के तहत 225 रुपए मजदूरी मिलेगी.
अन्य खबरें
रांची: मनरेगा की मज़दूरी दर बढ़ाने की अपील, राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
फलने फूलने लगी मनरेगा की विरसा हरित ग्राम योजना
मनरेगा मजदूर यूनियन: स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, किशोरियों को किया जागरूक
मनरेगा मजदूर यूनियन ने खोला सिलाई केंद्र, कहा- लड़कियां बनेंगी आत्मनिर्भर