झारखंड विधानसभा में बीजेपी नेता ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को कहा 'टेंपो एजेंट', जमकर हंगामा
- झारखंड विधानसभा में बीजेपी नेता ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता टेंपो एजेंट कह दिया इस बात पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.
रांची: झारखंड विधानसभा में हंगामे का सिलसिला जारी है. अनुपूरक बजट पर चर्चा करने के दौरान बीजेपी नेता सीपी सिंह के बयान पर विधानसभा में एक बार फिर से हंगामा हो गया. बीजेपी नेता सीपी सिंह ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को टेंपो एजेंट कह दिया. इस बयान के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, बन्ना गुप्ता के एक जवाब में सीपी सिंह ने कहा कि टेंपो एजेंट मुझसे क्या बात करेगा. इस पर सत्ता पक्ष पूरी तरह भड़क उठा. सत्ता पक्ष के विधायक-मंत्री वेल में आ गए और हंगाामा करने लगे.स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के टोकने के बाद सीपी सिंह ने अपना बयान वापस ले लिया.
इसके बाद सीपी सिंह और बन्ना गुप्ता के बीच नोकझोक भी हुई. बाद में स्पीकर ने उन्हे कार्यवाही से हटा दिया .इसके बाद विधानसभा में BJP के विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने लगे और सभी सदन से बाहर निकल आए. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
झारखंड के बाद अब यूपी विधानसभा में नमाज तो बिहार में हनुमान चालीसा के लिए कमरे की मांग
अनुपूरक पर चर्चा के दौरान नियोजन नीति रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे थे. बजट पर जब सत्ता पक्ष के विधायक और विपक्ष विधायक अपना पक्ष रख रहे थे तब भी हंगामा जारी रहा. जैसे ही भाजपा की तरफ से सीपी सिंह को बोलने का मौका मिला तब सत्ता पक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. इसी दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता सीपी सिंह हाय-हाय का नारेबाजी करने लगे.
अन्य खबरें
रांची को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर निगम खरीदेगी वॉटर स्प्रिंकलर मशीन व एंटी स्मोक गन
रांची रिम्स हॉस्पिटल में पैसे लेकर बेड दिलाने का धंधा, मरीज को ठगने में एक गिरफ्तार