झारखंड के वकीलों के लिए खुशखबरी, पेंशन राशि बढ़ी, जानें अब कितने मिलेंगे पैसे
- झारखंड बार काउंसिल की बैठक में वकीलों को पेंशन बढ़ा कर दिए जाने पर सहमति बनी है. अब राज्य के वकीलों को 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर राशि दी जाएगी. वहीं वकालतनामा की कीमत भी एक समान होगी.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए साल में राज्य के वकीलों को बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश के वकीलों को बढ़ा हुआ पेंशन मिलेगा. वहीं वकालतनामा की कीमत भी एक समान होगी. शुक्रवार को झारखंड बार काउंसिल की बैठक में वकीलों को पेंशन बढ़ा कर दिए जाने पर सहमति बनी. अब राज्य के वकीलों को 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर राशि दी जाएगी. बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा की अध्यक्षता में ये बैठक हुई.
जानकारी के मुताबिक बैठक में कहा गया, "सभी जिलों की अदालतों में वकालतनामा की राशि अलग-अलग है. हाईकोर्ट में एक रुपये का वकालतनामा लगता है, जबकि जिला अदालतों में 125 रुपये तक वकालतनामा की दर तय है. इस कारण पूरे राज्य में एक समान दर तय की जाएगी." मालूम हो कि बार काउंसिल की ओर से रांची के वकीलों को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार पेंशन की राशि दी जाएगी. हालांकि इसका लाभ केवल उन वकीलों को ही मिलता है जिन्होंने अपना लाइसेंस रद्द करवाया हो.
Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में सामने आए 3825 केस, 8 की मौत
बता दें कि बार काउंसिल की बैठक में वकालतनामा की दर तय करने के लिए एक उप समिति पद सृजन किया है. खूब समिति के चयनित होने के बाद राज्य में वकालतनामा कि दर एक समान तय की जाएगी. वहीं सभी वकालतनामा पर एडवोकेट वेलफेयर स्टांप लगाना होगा. स्टांप नहीं लगाने पर वकीलों नोटरी पब्लिक पर कार्रवाई की जाएगी.
वकालतनामा की कीमत
झारखंड हाईकोर्ट 1 रुपये
रांची 75 रुपये
कोडरमा 65 रुपये
हजारीबाग 120 रुपये
रामगढ़ 125 रुपये
धनबाद 100 रुपये
बोकारो 100 रुपये
जमशेदपुर 100 रुपये
गिरिडीह 65 रुपये
लोहरदगा 100 रुपये
डालटेनगंज 100 रुपये
चाईबासा 10 रुपये
अन्य खबरें
झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में सामने आए 3704 मामले, 4 मौत
झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली संगठन PLFI के तीन सदस्य अरेस्ट
सांसद-विधायकों के केस में गवाह कोर्ट तक नहीं पहुंच रहे, झारखंड HC ने उठाए सवाल
झारखंड HC का निर्देश, गवाही के बाद 3 माह में हो सांसद-विधायक के मामलों का फैसला