झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 5:54 PM IST
  • झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. उन्होंने सपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा है.
झारखंड बीेजेपी प्रदेश और राज्यसभा सांसद अध्यक्ष दीपक प्रकाश कोरोना संक्रमित हुए.

राँची. झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आम लोगों से लेकर कई मंत्री और विधायक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. उन्होंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है. ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में हूं. उन्होंने कहा कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं उनसे आग्रह है कि कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

CM हेमंत सोरेन का ऐलान, स्वास्थ्य कर्मियों को देंगे एक माह का अतिरिक्त वेतन

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री के सचिव समेत दो प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना से मौत हो गई है. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के आप्त सचिव कुमार मनीष का रविवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए झारखंड में 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है.

बोकारो से MP जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लखनऊ में लूटे जाने की खबर निकली अफवाह

झारखंड में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5 हजार 903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 3 हजार 287 लोगों की कोरोना से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

अन्य खबरें