झारखंड उपचुनाव में जीत के 24 घंटे के अंदर नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
- झारखंड की बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन ने जीत दर्ज की. जिसके 24 घंटे के अंदर विधानसभा पहुंचकर दोनों ने शपथ ली.

राँची. झारखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. दोनों सीटों पर सरकार की गठबंधन पार्टियां जीतीं. बेरोमो विधानसभा से कांग्रेस के अनूप सिंह जीते और दुमका विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के भाई बसंत ने जीत दर्ज की. जीत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही दोनों विधायकों ने विधानसभा पहुचंकर शपथ ली.
विधानसभा में बुधवार को विशेष सत्र आयोजित किया गया था. जिसमें दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई. दोनों विधायकों ने सदन ने मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन के पैर छूर आशीर्वाद लिया. बोकरों के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के अनूप सिंह के सामने भाजपा के योगेश्वर महुतो बाटुल चुनावी मैदान में थे.
झारखंड कैबिनेट में पारित हुआ सरना कोड, जनगणना 2021 से पहले केंद्र को भेजा जाएगा
बेरेमो विधानसभा सीट के लिए 17 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के अनूप सिंह ने योगेश्वर महुतो को 14,249 वोटों से हराया. अनूप सिंह को कुल 92,402 वोट मिले और बीजेपी के योगेश्वर महुतो को 78153 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस ने शुरूआत में ही बढ़त बना ली थी जिसका अंतर बाद में बढ़ता ही गया.
झारखंड शिक्षामंत्री के फेफड़े किए गए ट्रांसप्लांट, कोरोना से हुए थे खराब
दुमका विधानसभा सीट से गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा से बसंत सोरेन प्रत्याशी थे. जिनके सामने भाजपा ने लुईस मरांडी को चुनावी मैदान में उतारा था. 11 राउंड की मतगणना में बसंत सोरेन लुईस मरांडी से पीछे चल रहे थे. 12वें राडंड में उन्होंने बढ़त बनाई. जिसके बाद वो आगे ही बने रहे. जब वोटिंग खत्म हुई तो बसंत सोरेन बीजेपी के लुईस मरांडी से 6 हजार वोटों से जीत गए. जिसके बाद दोनों ने 24 घंटों के अंदर विधानसभा में शपथ ली.
अन्य खबरें
विधायकों के आवंटित आवास का ब्योरा नहीं देने पर HC ने सरकार से जताई नाराजगी
झारखंड शिक्षामंत्री के फेफड़े किए गए ट्रांसप्लांट, कोरोना से हुए थे खराब
क्या है सरना कोड और सरना धर्म कोड, जानें पूरा मामला
विपक्ष के हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में सरना कोड का प्रस्ताव पारित