अगले 6 महीने में 30 हजार रोजगार, स्वरोजगार के लिए मिलेगा 25 लाख लोन- हेमंत सोरेन

Somya Sri, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 7:21 AM IST
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 6 महीने में 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही झारखंड सरकार सभी लोगों को 25 लाख रुपये तक का सब्सिडी लोन देगी जिन्हें स्वरोजगार करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों और मूल वासियों को सरकारी नौकरियों में सबसे पहले तरजीह देगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आयोजित 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में कहा कि अगले 6 महीने में 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों को 25 लाख रुपये तक का सब्सिडी लोन देगी जिन्हें स्वरोजगार करना है. वहीं इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों और मूल वासियों को सरकारी नौकरियों में सबसे पहले तरजीह देगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार देने पर तेजी से काम कर रही है.

पहले शारीरिक फिर होगी लिखित परीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, " झारखंड में किसी सरकारी विभाग में नियुक्ति नियमावली नहीं बनी थी. हर नियुक्ति में 50 से 70 प्रतिशत नियुक्ति बाहर के लोगों की हो रही थी. पहली बार हमारी सरकार ने विभिन्न विभागों की नियुक्ति नियमावली बनाई गई. इसमें पुलिस नियुक्ति नियमावली में बदलाव किया गया है. अब पहले शारीरिक परीक्षा होगी फिर लिखित परीक्षा होगी." उन्होंने कहा कि," आने वाले 6 महीनों के अंदर 30 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा."

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूनार्मेंट शुरू, रांची में इन टीमों के खेले जाएंगे 15 मैच

स्वरोजगार के लिए सब्सिडी पर 25 लाख रुपए तक का लोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि, " मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए सब्सिडी पर 25 लाख रुपए तक का लोन सरकार दे रही है." मुख्यमंत्री ने कहा कि, " राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग एवं प्रोत्साहन नीति बनाई गई है. इस नीति को उद्योग जगत की काफी सराहना मिल रही है और वह यहां उद्योग लगाने की इच्छा जता रहे हैं. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग यहां स्थापित हो और स्थानीय लोगों को व्यापक रोजगार के अवसर मिले."

अन्य खबरें