देवघर हवाई अड्डा तैयार, सोरेन की सिंधिया से अपील- नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखें
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधीया से देवघर हवाई अड्डा का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने की अपील किया हैं. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधीया को पत्र भी लिखा हैं.

रांची. झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधीया को एक पत्र लिखा. उस पत्र के माध्यम से हेमंत सोरेन ने ज्योतिरादित्य संधिया से हाल में ही बनकर तैयार हुए देवघर हवाई अड्डा का नाम को लेकर अपील किया हैं. सीएम सोरेन ने देवघर हवाई अड्डा का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखने की अपील किया हैं. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री सोरेन ने एक ट्वीट करके दिया.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट जिसमें झारखण्ड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है, बनकर तैयार है. मैं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस एयरपोर्ट का नाम 'बाबा बैद्यनाथ' एयरपोर्ट रखने हेतु आग्रह करता हूँ.
बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एयरपोर्ट जिसमें झारखण्ड सरकार का अंशदान 600 करोड़ रुपया है, बनकर तैयार है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 12, 2021
मैं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से इस एयरपोर्ट का नाम 'बाबा बैद्यनाथ' एयरपोर्ट रखने हेतु आग्रह करता हूँ। pic.twitter.com/YA8yQGrLRH
जज हत्याकांड मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने कहा- जल्द केस अंजाम तक पहुंचेगा
इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा हैं कि देवघर शहर की पहचान बाबा बैद्यनाथ धाम के रूप में की जाती है, और क्षेत्र के लोग दृढ़ता से महसूस करते हैं कि हवाई अड्डे को बाबा बैद्यनाथ के तत्वावधान में संचालित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में आगे लिखा हैं कि बाबा बैद्यनाथ को प्रसाद चढ़ाने के लिए देवघरी आने वाले लाखों पर्यटकों के लाभ के लिए बनाया जा रहा देनघर हवाई अड्डा राज्य में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
साथ ही इस पत्र में उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने इस एयरपोर्ट को बनाने मान्यता दी. जिसके बाद इस एयरपोर्ट को करीब 850 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. जिसमें 600 करोड़ रुपए से अधिक लागत झारखंड सरकार ने लगाया है. सात ही उन्होंने पत्र में कहा हैं कि देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ हवाई अड्डा रखने पर गंभीरता से विचार करें. हमारे लोगों के विचारों का सम्मान करते हुए, कृपया हवाई अड्डे का नाम "बाबा बैद्यनाथ" हवाई अड्डा रखें.
अन्य खबरें
रांची में बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन, बोले- नौकरी का वादा भूल गई सोरेन सरकार
यात्री कृप्या ध्यान दें! रांची से शुरू हुई लखनऊ के लिए 39 विमानों की सीधी सेवा
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
रांची: इंग्लैंड में झारखंड का नाम रोशन कर रहे डॉ प्रकाश सहाय