रांची रिंग रोड पर नेवरी से नामकुम वाया बूटी तक बनेगी फोरलेन, सीएम सोरेन ने दी मंजूरी
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची रिंग रोड पर नवेरी विकास विद्यालय से बूटी मोड़ होते हुए नामकुम आरओबी 15 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. सड़क को शहर के हिस्से में स्मार्ट रोड की तरह विकसित किया जाएगा. बीच में डिवाइडर बनेगा. सड़क की दोनों ओर फुटपाथ होगा. साथ ही साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची रिंग रोड पर नवेरी विकास विद्यालय से बूटी मोड़ होते हुए नामकुम आरओबी 15 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. सड़क को शहर के हिस्से में स्मार्ट रोड की तरह विकसित किया जाएगा. बीच में डिवाइडर बनेगा. सड़क की दोनों ओर फुटपाथ होगा. साथ ही साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा. स्लिप रोड का भी प्रावधान किया गया है. वहीं सड़क की दोनों तरफ ड्रेन सिस्टम भी होगा. पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. हालांकि अब इसकी स्वीकृति के लिए कैबिनेट की बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक नई योजना विकास विद्यालय से नामकुम आरओबी तक वाया बूटी मोड़, कोकर चौक कांटाटोली चौक फोरलेन सड़क बनाने की है. इसके साथ ही कोकर से कांटाटोली होते हुए योगदा सत्संग तक फ्लाईओवर बनेगा. यहां 100 मीटर आगे 327 करोड़ की लागत से सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक फोरलेन फ्लाईओवर को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है. इस फ्लाईओवर के बनने से हटिया की ओर से पटना जाने वालों को सहूलियत मिलेगी. दूसरी ओर कांटाटोली से नामकुम आरओबी तक फोरलेन सड़क से भी वाहन सरपट जल्द ही रिंग रोड पहुंच सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक विकास विद्यालय से नामकुम तक वाया बूटी मोड़ कोकर चौक कांटाटोली चौक 15 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाने में करीब 127 करोड रुपए का खर्च आएगा. यूटिलिटी शिफ्टिंग और अधिग्रहण भी होगा मौजूदा रोड के दोनों ओर ढाई ढाई मीटर सड़क चौड़ी होगी. वहीं पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि नेवरी से बूटी मोड़ होते हुए नामकुम तक सड़क फोरलेन प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान है. रांची की सड़कों को फोर लेन करने पर जोर है. ताकि वाहनों की रफ्तार बढ़ाई जा सके. इस सड़क के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.
अन्य खबरें
रांची में बेखौफ अपराधी ! हथियार दिखाकर पुलिसवालों से ही लूटी बाइक
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग
Petrol Diesel Rate: 12 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
Gold Silver Price 11 January: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी महंगा