Corona तीसरी लहर पर CM सोरेन का दावा, सरकार के कदमों के कारण नहीं राज्य में अफरातफरी

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 9:25 AM IST
झारखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. सीएम सोरेन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार के इन कदमों की वजह से ही राज्य में अफरातफरी नहीं है.
Corona तीसरी लहर पर CM सोरेन का दावा, सरकार के कदमों के कारण नहीं राज्य में अफरातफरी (फाइल फोटो) 

रांची (भाषा).  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना प्रबंधन को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने राज्य की स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की. सोरेन ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ बेहतर प्रबंधन के जरिए महामारी की पहली-दूसरी लहर को काफी हद तक काबू किया था और तीसरी लहर के लिए भी आवश्यक तैयारियां की है.

सोरेन ने कहा कि तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार के इन्हीं कदमों की वजह से तीसरी लहर में राज्य में अफरातफरी नहीं है.

बेंगलरु में बंधक बनाई 7 लड़कियों को सोरेन सरकार ने कराया मुक्त

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ कोविड प्रबंधन पर मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में सोरेन ने कहा कि जिस तरह से कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हमें बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए टीका सबसे बड़ा हथियार है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल- कॉलेज, जिम, पार्क समेत वैसे सभी संस्थान और सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं जहां से संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि पिछड़ापन और भौगोलिक क्षेत्र जटिल होने के कारण झारखंड में कोविड-19 टीकाकरण में थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन, बेहतर रणनीति बनाकर जांच में तेजी लाने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने का कार्य तेज गति से चल रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 150 मोबाइल टीकाकरण वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अन्य खबरें