रांची: 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू, 3 मार्च को आम बजट पेश करेगी सोरेन सरकार
- झारखंड सरकार विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से 23 मार्च तक होगा. सोरेन सरकार 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट को पेश करेगी.

रांची: झारखंड सरकार का विधानसभा बजट सत्र 26 फरवरी से 23 मार्च तक चलेगा. वहीं सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट तीन मार्च को पेश करेगी. विधानसभा में बजट पेशी से पहले झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का बजट अभिभाषण होगा. बजट सत्र के दौरान 16 कार्यदिवस होंगे और 10 दिनों का अवकाश रहेगा. सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) ने विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का विस्तृत ब्योरा जारी किया.
26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियों का सभा पटल पर रखा जाएगा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों का शपथ होगा. जबकि 27 व 28 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा. 01 मार्च को प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद, सरकार का उत्तर होगा.
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
बजट का कार्यक्रम
03 मार्च को प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को पेश किया जाएगा. जबकि 04 और 05 मार्च को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर सामान्य वाद-विवाद होगा. 06 और 07 मार्च को कोई बैठक नहीं होगी. 08 से 10 मार्च के बीच प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद होगा. 11 मार्च से 14 मार्च के बीच फिर से कोई बैठक नहीं होगी. वहीं 15 से 18 मार्च तक प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर सामान्य वाद-विवाद व सरकार का उत्तर होगा.
अन्य खबरें
स्पेशल ट्रेनों में अभी भी यात्रियों से वसूला जा रहा अतिरिक्त किराया
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
रांची में दो ठेकेदारों के घर पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव