झारखंड में आ सकती है नौकरियों की बहार, 3 लाख रिक्त पदों को जल्द भरेगी सोरेन सरकार

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 5:40 PM IST
  • झारखंड राज्य सरकार के अनुसार झारखंड में कुल 525115 पद सृजित है. इसमें से 195255 पदों पर ही कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी 329860 पदों पर भर्तियां होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
झारखंड में आ सकती है नौकरियों की बहार, 3 लाख रिक्त पदों को जल्द भरेगी सोरेन सरकार

रांची: झारखंड सरकार के विभिन्न विझारखंड राज्य सरकार के अनुसार झारखंड में कुल 525115 पद सृजित है. इसमें से 195255 पदों पर ही कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी 329860 पदों पर भर्तियां होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.भागों में 3.29 लाख पद खाली हैं जबकि कुल नौकरियों की संख्या 5 लाख से अधिक है. झारखंड राज्य सरकार के अनुसार झारखंड में कुल 525115 पद सृजित है. इसमें से 195255 पदों पर ही कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी 329860 पदों पर भर्तियां होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

सरकार इतनी बड़ी रिक्तियों के लिए चिंतित है. और वह इसपर भर्ती का विचार कर रही है. इतने अधिक पद खाली होने के चलते सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. जो अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं, उन पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है. और इस वजह से विभागीय कामकाज में देरी हो रही है.

पत्नी को आया ऐसा मैसेज, सनकी पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

राज्य के योजना सह वित्त विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग में ही 73938 पद रिक्त हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 151407 है. इसी तरह शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास जैसे विभागों में भी स्थिति है. ये सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्र माने जाते हैं.

जेल में 71 साल के बुजुर्ग कैदी ने लगाई फांसी, उम्र कैद की सजा में था बंद

शिक्षा विभाग में एक लाख से अधिक पद रिक्त

झारखंड के स्कूल स्तर के शिक्षा विभाग में 104096 पद खाली हैं. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 150577 है. इसी तरह कृषि विभाग में 3500 पद, स्वास्थ्य विभाग में 35322 पद , विधि विभाग में 8905 में से 4036 पद खाली हैं. यही नहीं, पेयजल स्वच्छता विभाग में कुल पदों की संख्या 5516 है. लेकिन 3464 पद कर्मचारी विहीन हैं. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग में 1729, ग्रामीण विकास में 10374 में से 7341, जल संसाधन विभाग में 10803 में से 5119, पंचायती राज में 9729 में से 6696 पद रिक्त है. इन सभी रिक्तियों पर सरकार जल्द ही भर्तियां कर सकती है.

अन्य खबरें