रिम्स में RJD अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, झारखंड के मंत्री अस्पताल पहुंचे
- झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली तो खुद गाड़ी चलाकर रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. उनके साथ डॉ. उमेश सिह और अधीक्षक विवेक कश्यप भी लालू यादव को देखने पहुंचे.

राँची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद गाड़ी चलाकर रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड पहुंचे. वहां से निकलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो तो सफाई आदि का जायजा लेने आए थे. मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई थी. इसके अलावा उनका इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद और अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप भी मंत्री के साथ लालू यादव को देखने पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आनन-फानन में खुद गाड़ी चलाकर रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड पहुंचे. इस बारे में रिम्स निदेशक डाॅ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद के लंग्स में थोड़ी परेशानी हुई है. लंग्स में इन्फेक्शन मिला है. एम्स नई दिल्ली के लंग्स डिपार्टमेंट के एचओडी से बात हुई है, दवा चल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना एंटीजेन नेगेटिव आई है. हाआर्ट के जांच भी हुए हैं. ट्रॉपटी नेगेटिव है. आरटीपीसीआर और अन्य कुछ जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
झारखंड: रांची समेत सभी जिलों के रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में इतने लोगों को परमिशन
रिम्स निदेशक ने बताया कि फिलहाल स्टेबल हैं. बैठे हैं, बात कर रहे हैं, चाय पी रहे हैं और मंत्री भी आए थे. आपको बता दें कि चारे घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. हाल ही में लालू यादव की बेटी चंदा उनसे मिलने आई थी और उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी.
झारखंड लोक सेवा आयोग में एक साथ होगी चार सिविल सेवा परीक्षा
चंदा अपने पिता लालू यादव के साथ रिम्स पेइंग वार्ड में तीन घंटे रहीं थी. बेटी को भरोसा दिलाते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि वे जल्दी ठीक होकर जेल से छूटकर आ जाएंगे. चंदा ने उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि फिलहाल पिता की तबियत ठीक है. लंबे समय से मिली नहीं थी, इसलिए मिलने आई.
जन प्रतिनिधियों के प्रति पदाधिकारियों का व्यवहार सम्मानजनक हो: प्रधान सचिव
चंदा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव बिहार की आंधी और गांधी हैं. छल कपट से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोका गया है.
अन्य खबरें
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दोगुना हो गया अपराध
लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट
लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रही काम
लालू प्रसाद बगला शिफ्ट केस: सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय, अगली सुनवाई 8 को