बजट 2021 पर बोले झारखंड CM हेमंत सोरेन- आत्मनिर्भर भारत नहीं आत्म बेचो भारत है
- झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बेचने को लगी हुई है. आत्माभारत इतनी बार कहा गया है कि ऐस लग रहा है जैसे ये आत्म बेचो भारत है.

रांची. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने सोमवार को 2021-22 का वित्तवर्ष का बजट पेश किया. बजट के पेश होने के बाद से ही विपक्ष से लेकर देश की अन्य सत्तारूढ़ पार्टियां और नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान पर तंज भी कसा है. उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान आत्म बेचो भारत से हो गया है. साथ ही कहा कि इस बजट से अब नौकरीपेशा वालों की खैर नहीं है.
सीएम हेमन्त सोरेन ने आगे कहा कि इस बार का बजट आत्म बिक्री बजट है. यह बजट सिर्फ निजीकरण पर केंद्रित है. बीजेपी की केंद्र सरकार देश की सभी सम्पत्ति बेचने पर तुली हुई है. देश के बैंक, बंदरगाह और एयरपोर्ट बिक रहे है. इस बार के बजट में रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य इकाइयों के लिए कुछ भी नहीं है.
रांची: RJD नेता मोहम्मद मुस्तफा अंसारी 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि इस बजट में मनरेगा के लिए कुछ कुछ नहीं है. वहीं मध्यम और गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. इतना ही नहीं एग्रीकल्चर सेस को पेट्रोल और डीजल पर लगाया जा रहा है. इस बजट को होने वाले राज्यो में चुनाव को देखते हुए बनाया गया है.
सोरेन सरकार के वित्त मंत्री के बिहारी-मारवाड़ी बयान पर राजनीति गर्म, BJP हमलावर
सीएम सोरेन ने आगे कहा कि 4 रुपए पेट्रोल डीजल में सेस बढ़ गया है. वहीं इस बजट में गरीब परिवारों कर लिए कुछ भी नहीं है. साथ ही मनरेगा में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं इस बजट में आत्मनिर्भर भारत इतनी बार बोला गया है कि अब ये आत्म बेचो भारत लगने लगा है.
अन्य खबरें
रांची: RJD नेता मोहम्मद मुस्तफा अंसारी 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित
रांची: लड़के को अकेला देख घर में घुसे तीन बदमाश, कैश बैग में लेकर भागा किशोर
रांची: दहेज देने में असमर्थ पिता की हालत देख बेटी ने लगा ली फांसी
रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम