आदिवासियों के कल्याण के हो रहे काम तो भाजपाइयों के पेट में हो रहा दर्दः CM सोरेन

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 11:59 PM IST
  • झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों, दलित और गरीब के कल्याण का काम होने पर भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सदन बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

राँची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में आदिवासियों, दलित और गरीब के कल्याण काम हो रहा है तो भाजपाईयों का पेट दर्द हो रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को घायल करने का काम किया है. जनता अब इनका पिंडदान करेगी.

सदन में मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही का नाम लिए बगैर कहा कि दवा घोटाला करने वाले हमसे चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के रणधीर सिह पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल तक डोभा बनवाने में घोटाला करने वाले आज कृषि में सुधार की मांग कर रहे है.

जिला प्रशासन को मिली सूचना, होली से पहले बाजार में आ रही नकली खोए की बड़ी खेप

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार के समय में कचहरी चैक से लालपुर चैक तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट बनवाया गया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने फोरलेन फ्लाईओवर के लिए केवल 80 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार कराया. पिछली सरकार में किस तरह की लूट मची हुई थी. ये इसी का नमूना है.

नगर निगम चलाएगा सेल्फी विद साइकिल अभियान, विजेता बनेंगे इलाकों के ब्रांड एंबेसडर

सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार अधिकारियों की नजर से नहीं बल्कि जनता की परिस्थिति के आधार पर फैसला लेती है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों की नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण, झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितां को नौकरियों में आरक्षण की बात विपक्ष को नहीं पच रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पांच साल नहीं बल्कि लांग टर्म प्लान के आधार पर काम करेगी.

 

अन्य खबरें