CM सोरेन के आवास पहुंचा कोरोना, मुख्यमंत्री की पत्नी समेत 4 लोग संक्रमित
- झारखंड में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. CM हेमंत सोरेन के आवास तक कोरोना की दस्तक हो गई है. जहां सीएम सोरेन और उनकी पत्नी समेत परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथी उनका एक बॉडीगार्ड भी पॉजिटिव पाया गया है.

रांची. झारखंड में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है यहां सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी समेत परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही एक बॉडीगार्ड भी कोरोना से संक्रमित हुआ है. कुल 12 लोगों की कोरोनावायरस हुई थी. इसमें 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 62 और लोगों का जांच हुआ है जिनका रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनके दो बच्चे नितिन सोरेन और विश्वजीत सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास में तीन अन्य लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें हेमंत सोरेन की एक साली और एक बॉडीगार्ड शामिल हैं.
फिलहाल सभी लोगों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. शुक्रवार को कोरोनावायरस हल्के लक्षण पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास से 13 लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें सीएम की पूरी फैमिली के साथ उनके सलाहकार अभिषेक प्रसाद और बॉडीगार्ड शामिल थे जांच के बाद 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन सभी लोगों के सैंपल की जांच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई. मुख्यमंत्री आवास में 5 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब 62 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इन पांचों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है. जिनका रिपोर्ट आना बाकी है.
झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में सामने आए 3704 मामले, 4 मौत
स्वास्थ्य मंत्री भी पॉजीटिव
इधर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोविड-19 में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अनुरोध किया है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट करवा लें. इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह समेत विभाग के कई लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद काफी संख्या में अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दो संयुक्त सचिव समेत लगभग आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एनएचएम एमडी, आईडीएसपी के स्टेट इंचार्ज भी बीमार हो गए हैं.
अन्य खबरें
झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में सामने आए 3704 मामले, 4 मौत
Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में सामने आए 3825 केस, 8 की मौत
पत्नी को रिक्शे में रख इलाज के लिए भटक रहा था बुजुर्ग, CM सोरेन ने की मदद
झारखंड के वकीलों के लिए खुशखबरी, पेंशन राशि बढ़ी, जानें अब कितने मिलेंगे पैसे