CM हेमंत सोरेन का PM मोदी से अनुरोध, 18 से 44 साल वालों को मिले मुफ्त वैक्सीन
- झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को मंगलवार सुबह चिठ्ठी भेजी है जिसमें उन्होनें 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन की मांग की है.

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन सभी को मुफ्त देने का अनुरोध किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के एक करोड़ 57 लाख युवाओं को मुफ्त कोविड टीका दिया जाए.
हेमंत सोरेने ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में साफ कहा है कि राज्य की माली हालत ठीक नहीं है. सीमित संसाधनों के होने पर वैक्सीनेशन का खर्च उठाने में राज्य असमर्थ है. परेशानी के दिन बढ़ने पर हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से वित्तीय बोझ कम करने को लेकर मदद मांगी है. झारखंड मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि 18 से 24 साल के लोगों का वैक्सीनेशन का खर्च लगभग 1100 करोड़ रुपए है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। #CovidVaccine pic.twitter.com/pS8exUZnJj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
पान मसाला में मैग्नेशियम कार्बोनेट, रजनीगंधा, शिखर समेत 11 ब्रांड झारखंड में बैन
हेमंत सोरेन ने कहा कि जैसे ही 12 से 18 साल के बच्चों को टीके की परमिशन मिलेगी तो राज्य को एक हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे झारखंड के लिए सीमित संसाधनों में से इतना धन खर्च करना काफी मुश्किल साबित होगा. कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन अभी तक मात्र एक उपाय है तो ऐशे में वैक्सीन सप्लाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
झारखंड Unlock को लेकर CM सोरेन ने मांगे सुझाव, पूछा- कैसा होना चाहिए अनलॉक?
अन्य खबरें
रांची में 18-44 साल के लोगों के लिए जल्द ही मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा
रांची : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय को झारखंड हाईकोर्ट से राहत
पूर्व CM रघुवर दास का सोरेन सरकार पर निशाना झारखंड में बदले की राजनीति की शुरुआत
सोरेन सरकार का आदेश- गर्भवती महिलाओं का इलाज करने से मना नहीं कर सकते अस्पताल