ऑक्सीजन टैंक के पेंडिंग ऑर्डर को लेकर CM हेमंत सोरेन ने गुजरात के CM को लिख पत्र

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 9:18 PM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को एक पत्र लिखा है. पत्र में सीएम सोरेन ने लिखा कि गुजरात के निर्माताओं के पास लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक, वेपोराइजर और सिलेंडर के आर्डर पेंडिंग है. झारखंड में इनकी जल्द आपूर्ति के लिए सीएम रुपाणी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

रांची : झारखंड राज्य अपने संक्रमित मरीज की जान बचाने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन टैंक, सिलेंडर , वेपोराइजर और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक की बहुत अधिक आवश्यकता है. झारखंड सरकार ने पहले ही इसके लिए गुजरात के कई निर्माताओं को ऑर्डर दे दिया है. लेकिन राज्य में जितनी इनकी मांग है इसकी आपूर्ति इससे कम हो पा रही है. इसीलिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को इस मामले में  पत्र लिखा है.

पत्र में हेमंत सोरेन ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से गुजरात निर्माता कंपनियों से झारखंड में सभी पेंडिंग ऑर्डर की आपूर्ति तेजी से बढ़ाने के लिए बीच में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. हेमंत सोरेन ने पत्र में आगे लिखा है कि देश में सभी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. और इस महामारी से बाहर निकलने के लिए सभी को मिलकर काम करना जरूरी है. कोरोना मरीज के इलाज में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. झारखंड राज्य में ऑक्सीजन की जरूरत से अधिक उत्पादन हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य से झारखंड में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक, सिलेंडर व वेपराइजर की कमी से जूझ रहा है. झारखंड राज्य इन सबके रिफिल करने वाले है.

CM हेमंत सोरेन का ऐलान, स्वास्थ्य कर्मियों को देंगे एक माह का अतिरिक्त वेतन

मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य की स्थिति को बताते हुए गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से पेंडिंग पड़े ऑर्डर की आपूर्ति कराने में सहायता के लिए आग्रह किया. झारखंड में पिछले 24 घंटों में झारखंड में रविवार को कुल 5903 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिससे राज्य में कुल 201747 संक्रमित मरीज हो गए हैं. और पूरे राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 151651 हो चुका है.

विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की खिलाड़ियों का जलवा, 3 गोल्ड मेडल जीते

झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

बोकारो से MP जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लखनऊ में लूटे जाने की खबर निकली अफवाह

अन्य खबरें