रिम्स में कोरोना मरीज भर्ती कराने के लिए दलाल ले रहें हैं 50 हजार, जानें पूरा मामला

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Apr 2021, 4:34 PM IST
  • रिम्स में कोवीड मरीजों के इलाज के नाम पर भर्ती दिलाने के लिए कोई महफूज नाम का आदमी रिम्स में कोविड पेशेंट को भर्ती करा रहा है. बदले में वह मरीजों के परिजनों से वेंटिलेटर बेड का 50000 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का 30000 मांगा जा रहा है.
रिम्स में कोरोना मरीज भर्ती कराने के लिए दलाल ले रहें हैं 50 हजार, जानें पूरा मामला (फाइल फ़ोटो)

रांची: झारखंड में बिगड़ते कोरोना से हालत और अव्यवस्थों के बीच रिम्स हॉस्पिटल अभी दलालों का खेल सामने आया है, रिम्स में कोवीड मरीजों के इलाज के नाम पर भर्ती दिलाने के लिए कोई महफूज नाम का आदमी रिम्स में कोविड पेशेंट को भर्ती करा रहा है. बदले में वह मरीजों के परिजनों से वेंटिलेटर बेड का 50000 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का 30000 मांगा जा रहा है. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है, और दलालों का काम हॉस्पिटल में पैसे लेकर बेड दिलाने का धड़ल्ले से चल रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन को दी है, लेकिन प्रशासन ने कहा है की अभी ऐसा मामला हमारे संज्ञान में नहीं था आया है तो इसकी जांच की जायेगी.

आपको बता दें की झारखंड में कोरोना थामने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 5,541 नए मरीज मिले. सबसे अधिक 1686 कोरोना पॉजिटिव रांची से मिले. वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में 4018 संक्रमित ठीक होकर घर भी लौट गए. राज्य भर में 124 लोगों की मौत हो गई. सबसे अधिक 52 नई मौतें रांची में हुईं. इधर, कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार में कोई कमी न होती देख झारखंड में लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की अवधि बढ़ाई जा सकती है.

रांची जिला प्रशासन ने दवा, राशन और सभी जरूरत के सामान के लिए 'संपर्क' किया लांच

कहां मिले कितने मरीज

रांची 1686, बोकारो 313, चतरा 52, देवघर 183, धनबाद 88, दुमका 126, पू. सिंहभूम 604, गढ़वा 119, गिरिडीह 229, गोड्डा 111, गुमला 167, हजारीबाग 400, जामताड़ा 54, कोडरमा 266,लातेहार 137, लोहरदगा 90, पाकुड़ 14, पलामू 315, रामगढ़ 221, साहिबगंज 42, सरायकेला 55, सिमडेगा 112, प. सिंहभूम 157.

 

अन्य खबरें