Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में मिले 1009 मामले, 5 की मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 11:09 AM IST
  • झारखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1009 मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई.
Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में मिले 1009 मामले, 5 की मौत ( फाइल फोटो)

रांची (भाषा). झारखंड में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में तीसरी लहर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई. झारखंड में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1009 मामले सामने आए हैं. वहीं, सक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 13908 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4,24,337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,05,143 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

26 जनवरी पर झारखंड वासियों को सौगात, CM हेमंत सोरेन ने पेट्रोल सब्सिडी योजना का किया शुभारंभ

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी कुल 13908 लोग संक्रमित हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 2921 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 4,24,337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,05,143 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 42,600 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1009 संक्रमित पाये गये. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5282 हो गयी.

अन्य खबरें