झारखंड कोर्ट में अब 31 जनवरी तक होगी वर्चुअल सुनवाई, HC ने जारी किया आदेश

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 2:04 PM IST
  • झारखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बीच हेमंत सोरेन ने कई पाबंदियां लगा दी हैं. इस बीच झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के कोर्ट में 31 जनवरी तक पाबंदी लगाते हुए ऑनलाइन वर्चुअल सुनवाई के आदेश दिए हैं.
झारखंड कोर्ट में अब 31 जनवरी तक होगी वर्चुअल सुनवाई, HC ने जारी किया आदेश (फाइल फोटो) 

रांची (वार्ता).  झारखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में कई पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच झारखंड हाईकोर्ट ने कोर्ट को लेकर पाबंदियां लगा दी हैं. जिसके चहत अब राज्य के न्यायालय में होने वाली सुनवाई को भी 31 जनवरी तक वर्चुअल मोड में चलाने का फैसला लिया गया है.

Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में मिले 1269 नए केस, 8 की मौत

इसे लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के सभी न्यायालयों को आदेश जारी कर दिया है.

जारी अधिसूचना में बताया गया है कि पूर्व में जारी गाइडलाइन के तहत राज्य के सभी न्यायालय में पूर्व में चल रहे वर्चुअल मोड सुनवाई को 31 जनवरी तक बढ़ाया जाता है. अब जिले में भी वर्चुअल मोड में सुनवाई होगी.

अन्य खबरें