आर्थिक तंगी के कारण बनाया रंगदारी गैंग, पहले ही मामले में रांची पुलिस ने दबोचा
- लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान युवक अब अपराध की ओर कदम रखने लगे हैं. ऐसा ही मामला रांची के सुखदेवनगर इलाके से सामने आया है. जहां पांच युवकों ने मिलकर एक गैंग बनाया और लोगो से रंगदारी मांगना शुरू किया लेकिन पहले मामले में पुलिस ने धर दबोचा.

रांची. रांची के सुखदेवनगर इलाके के पांच युवकों ने गैंग बनाकर रंगदारी करने की साजिश रची लेकिन पहले ही मामले में पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. रंगदारी मामले में गिरफ्तार आरोपितों में सुखदेवनगर के पहाड़ी टोला के संदीप कालिंदी और स्वर्ण जयंती नगर के पिंटू राम शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ कि आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया.
गौरतलब है कि आरोपियों ने रंगदारी करने के पीछे का कारण लोकडाउन बताया है. उन्होंने कहा कि लोकडाउन के दौरान उनका काम धंधा छूट गया. दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तो फोन पर डरा धमका कर पैसे कमाने की साजिश रची. रंगदारी में न तो किसी हथियार की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी को नुकसान पहुंचेगा. जिसके बाद उन्होंने नामी व्यवसायियों को सूची तैयार की. जिनमें सबसे पहले अपने ही मोहल्ले के एक शिक्षक के नंबर इकट्ठा किए और उससे रंगदारी की मांग कर डाली.
रांची: बीटेक छात्र ने बनाई स्मार्ट वॉच व एप, प्लस आक्सीजन लेवल और दवा के लिए देगी अलर्ट
रांची. रांची के सुखदेवनगर इलाके के पांच युवकों ने गैंग बनाकर रंगदारी करने की साजिश रची लेकिन पहले ही मामले में पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. रंगदारी मामले में गिरफ्तार आरोपितों में सुखदेवनगर के पहाड़ी टोला के संदीप कालिंदी और स्वर्ण जयंती नगर के पिंटू राम शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ कि आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया.
गौरतलब है कि आरोपियों ने रंगदारी करने के पीछे का कारण लोकडाउन बताया है. उन्होंने कहा कि लोकडाउन के दौरान उनका काम धंधा छूट गया. दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तो फोन पर डरा धमका कर पैसे कमाने की साजिश रची. रंगदारी में न तो किसी हथियार की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी को नुकसान पहुंचेगा. जिसके बाद उन्होंने नामी व्यवसायियों को सूची तैयार की. जिनमें सबसे पहले अपने ही मोहल्ले के एक शिक्षक के नंबर इकट्ठा किए और उससे रंगदारी की मांग कर डाली.
रांची: बीटेक छात्र ने बनाई स्मार्ट वॉच व एप, प्लस आक्सीजन लेवल और दवा के लिए देगी अलर्ट
|#+|
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे लोग शातिर अपराधी नहीं है. लोकडाउन के दौरान काम धंधा छूट गया तो फोन पर डरा धमका कर पैसे कमाने की जुगत लगाई थी और पहली ही बारी में उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. साथ ही उन्होंने अपने गैंग से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा पुलिस के सामने किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से दोनों आरोपितों को दबोच लिया.
अन्य खबरें
रांची: चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागना पड़ा महंगा, हार्ट अटैक से मौत
झारखंड में 5 डीएसपी पदाधिकारियों का तबादला, दीपक कुमार होंगे रांची के नए डीएसपी
रांची लॉकडाउन में ढील मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग गायब, सड़कों पर ट्रैफिक जाम
रांची: शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार, जहरीली शराब से मरे थे 22 लोग