सावधान! ठगी का नया तरीका,पैनकार्ड को हथियार बना साइबर अपराधी उड़ा रहे खातों से रुपये

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 9th Feb 2022, 12:28 PM IST
  • साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं,अब आपका पैनकार्ड उनका नया हथियार बन गया है. अब पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बैंक खाते से रुपए उड़ा लेने का नया मामला उजागर हुआ है. यह ताजा मामला झारखंड के रांची का है.
फाइल फोटो

रांची. साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, अब   आपका पैनकार्ड उनका नया हथियार बन गया है. अब पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बैंक खाते से रुपए उड़ा लेने का नया मामला उजागर हुआ है. यह ताजा मामला झारखंड के रांची का है.जहां रांची के किशोरगंज इरगु टोली निवासी एक युवक रमाकांत चंद्राकार को साइबर अपराधियों ने पैनकार्ड अपडेट करने का लिंक भेजकर उनके खाते से 95 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ने हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़ित रमाकांत ने पुलिस को बताया कि बीते पांच फरवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसके बाद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया. उसने कहा कि उनका पैनकार्ड अपडेट करना है. भेजे गए लिंक को डाउनलोड कर लें और उसमें मांगी जा रही सभी जानकारी भर दें. वहीं युवक रमाकांत साइबर फ्रॉड की चाल को नही समझ सका और उसने लिंक को दबा दिया. फिर मोबाइल में आए लिंक को डाउनलोड किया. उनके खाते से पहले 45 हजार और कुछ देर बाद 50 हजार रुपए की निकासी हो गई.

MS धोनी की शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बल्ले की जगह दिखी बंदूक

पीड़ित रमाकांत ने बताया कि जब उस मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह स्वीच ऑफ आने लगा. तब जाकर उसे समझ में आया कि साइबर फ्रॉड ने उसे अपना शिकार बना लिया. उन्होंने तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने खाते को ब्लॉक कराया. खाता बंद कराने के बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. हिंदपीढ़ी थाने में पीड़ित के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. प्राथमिकी के आधार पर हिंदपीढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस यह पता लगा रही है कि राशि की निकासी किस बैंक से और कहां हुई है.

अन्य खबरें