विजय हजारे ट्रॉफी: इशान का शतक, झारखंड ने मध्य प्रदेश को 324 रनों से हराया

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 7:47 PM IST
  • झारखंड ने 9 विकेट पर 422 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश को मात्र 98 रन पर ऑलआउट कर दिया. झारखंड के लिए इशान किशन ने 173 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में वरूण ऐरोन ने 6 विकेट लिए. विजय हजारे ट्राफी में इससे पहले का रिकार्ड मध्यप्रदेश के नाम पर था जिसने 16 फरवरी 2010 को रेलवे के खिलाफ इंदौर में छह विकेट पर 412 रन बनाये थे. विश्व रिकार्ड चार विकेट पर 496 रन है जो सर्रे के नाम पर है.
झारखंड के लिए इशान किशन ने 173 रनों की पारी खेली.

रांची- विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को झारखंड ने मध्य प्रदेश को 324 रन से हरा दिया. रनों के लिहाज से लिस्ट-ए मैच में यह सबसे बड़ी जीत है. झारखंड ने 9 विकेट पर 422 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश को मात्र 98 रन पर ऑलआउट कर दिया. झारखंड के लिए इशान किशन ने 173 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में वरूण ऐरोन ने 6 विकेट लिए. यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया.

झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 422 रनों का स्कोर बनाया. यह विजय हजारे ट्ऱॉफी का सबसे बड़ा जबकि ओवरऑल 22वां सबसे बड़ा स्कोर है. विजय हजारे ट्राफी में इससे पहले का रिकार्ड मध्यप्रदेश के नाम पर था जिसने 16 फरवरी 2010 को रेलवे के खिलाफ इंदौर में छह विकेट पर 412 रन बनाये थे. विश्व रिकार्ड चार विकेट पर 496 रन है जो सर्रे के नाम पर है.

टीकाकरण में गड़बड़ी का अंदेशा, निजी अस्पतालों-जिला प्रशासन के आंकड़ों में अंतर

विजय हजारे ट्राफी में रनों के लिहाज से झारखंड ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इसके अलावा लिस्ट-ए में दूसरी बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी की. रिकार्ड समरसेट के नाम पर है जिसने 1990 में डेवोन को 346 रन से हराया था.  ग्लूस्टरशायर ने भी 2003 में बकिंमघमशायर को 324 रन से हराया था.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 13 अफसरों का तबादला, अधिसूचना जारी

21 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा निकालेगी सेल सिटी की श्री राम जानकी शोभायात्रा

मार्च में PM मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा, कार्यक्रम के भाग लेने के लिए पंजीकरण

लालू यादव की जमानत याचिका HC में खारिज, अभी आधी सजा पूरी नहीं

प्रोन्नति की मांग को लेकर राजभवन पहुंची रांची विश्वविद्यालय की शिक्षिका

अन्य खबरें