धनबाद जज हत्या केस: साजिशकर्ताओं की जानकारी देने वालों को सीबीआई देगी 5 लाख इनाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 1:31 PM IST
  • सीबीआई ने धनबाद जज हत्याकांड के साजिशकर्ताओं के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. 28 जुलाई की सुबह धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद को ऑटो ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
धनबाद जज हत्याकांड. फोटो साभार-हिन्दुस्तान

धनबाद: झारखंड धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत ने सभी को चौंका दिया था. 28 जुलाई की सुबह वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पूरी घटना रणधीर वर्मा चौक के पास सीसीटीवी पर कैद हो गई. जज उत्तम आनंद की मौत की जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीई) को केस सौंप दी गई. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने धनबाद जज के हत्या के साजिशकर्ताओं के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच सीबीआई के हवाले किया. इसके बाद सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. लेकिन अब तक हत्यारों के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई. इसके बाद अब सीबीआई की ओर से बड़ी घोषणा करते हुए कहा गया है कि जो भी शख्स इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी देगा उसे 5 लाख रुपये इनाम देगी. सीबीआई ने पिछले दिनों ही एसआईटी की जांच के बाद धनबाद जज हत्याकांड मामले का जिम्मा संभालते हुए 20 अधिकारियों की टीम गठित की.

रांची के 150 स्कूल बस हो जाएंगे कबाड़ ! जानें आखिर मामला क्या है ?

गौरतलब है कि 28 जुलाई को उत्तम आनंद की मौत के बाद 30 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने उनकी मौत पर स्वत: संज्ञान लिया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जज की हत्या की जांच 31 जुलाई को सीबीआई के हवाले करने का फैसला किया था, 4 अगस्त से सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के युवाओं को सौगात,10वीं पास कर सकेंगे वर्ग-3 का आवेदन

अन्य खबरें