आठवीं की छात्रा से 8 बच्चों के पिता ने की शादी, फिर देह व्यापार के लिए प्रताड़ना दी
- झारखंड के जामताड़ा में एक आठ बच्चों के बाप ने झूठ बोलकर आठवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग से शादी की फिर उसके बाद उसपर देह व्यापार करने दबाव बनाया. देह व्यापार न करने पर आरोपी नाबालिग को बिजली का करंट लगाकर यातना देता. मौका देख कर नाबालिग अपने मायके पहुंची और पुलिस में शिकायत की है.
रांची. झारखंड के जामताड़ा में एक आठ बच्चों के बाप ने आठवीं की नाबालिग छात्रा को झांसे में लेकर पहले शादी की और फिर घर लेजाकर उस पर देहव्यापार का दबाव बनाया. पीड़ित छात्रा को आरोपी देहव्यापार न करने पर जमकर पिटाई करता था और अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित करता था. किसी दिन मौका देखकर नाबालिग छात्र घर से फरार हो गई तब जाकर मामले का खुलसा हुआ है. नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोपी शख्स ने आठवीं की छात्रा से 21 जनवरी 2021 को कोर्ट में शादी की लेकिन जैसे ही नाबालिग पति के साथ घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. घर जाने के बाद पता चला की आरोपी पहले से शादीशुदा है और आठ बच्चों का बाप भी है. जब लड़की ने इस बात का विरोध करना शुरू किया तो आरोपी पति ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी. पारिवारिक लड़ाई बढ़ने से लड़की के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे और 50 हजार रूपये पर तलाक की सहमती बनी. लड़की के परिजन अपनी बेटी को साथ ले गए. इस बीच परिवार को पैसे तो नहीं मिले लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी फिर से नाबालिग के घर गया और परिवार को समझा-बुझाकर साथ ले आया.
कलयुगी बेटे ने पिता को मृत बता बेच डाली डेढ़ एकड़ जमीन, मामला दर्ज
नाबालिग को घर लाने के बाद आरोपी पति फिर से उससे झगड़ा और मारपीट करने लगा. नाबालिग का कहना है कि उसका पति उस पर देह व्यापार का दबाव बना रहा था. इंकार करने पर उसे बिजली का करंट लगाता था इतना ही नहीं आरोपी ने उसका मुंडन कर दिया और उसकी आईब्रो के बाल भी हटा दिए. नाबालिग लड़की सोमवार को किसी तरह ससुराल से भागकर अपने मायके पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती को बताया. जिसके बाद परिवार और लड़की ने पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई.
रांची. झारखंड के जामताड़ा में एक आठ बच्चों के बाप ने आठवीं की नाबालिग छात्रा को झांसे में लेकर पहले शादी की और फिर घर लेजाकर उस पर देहव्यापार का दबाव बनाया. पीड़ित छात्रा को आरोपी देहव्यापार न करने पर जमकर पिटाई करता था और अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित करता था. किसी दिन मौका देखकर नाबालिग छात्र घर से फरार हो गई तब जाकर मामले का खुलसा हुआ है. नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोपी शख्स ने आठवीं की छात्रा से 21 जनवरी 2021 को कोर्ट में शादी की लेकिन जैसे ही नाबालिग पति के साथ घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. घर जाने के बाद पता चला की आरोपी पहले से शादीशुदा है और आठ बच्चों का बाप भी है. जब लड़की ने इस बात का विरोध करना शुरू किया तो आरोपी पति ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी. पारिवारिक लड़ाई बढ़ने से लड़की के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे और 50 हजार रूपये पर तलाक की सहमती बनी. लड़की के परिजन अपनी बेटी को साथ ले गए. इस बीच परिवार को पैसे तो नहीं मिले लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी फिर से नाबालिग के घर गया और परिवार को समझा-बुझाकर साथ ले आया.
कलयुगी बेटे ने पिता को मृत बता बेच डाली डेढ़ एकड़ जमीन, मामला दर्ज
नाबालिग को घर लाने के बाद आरोपी पति फिर से उससे झगड़ा और मारपीट करने लगा. नाबालिग का कहना है कि उसका पति उस पर देह व्यापार का दबाव बना रहा था. इंकार करने पर उसे बिजली का करंट लगाता था इतना ही नहीं आरोपी ने उसका मुंडन कर दिया और उसकी आईब्रो के बाल भी हटा दिए. नाबालिग लड़की सोमवार को किसी तरह ससुराल से भागकर अपने मायके पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती को बताया. जिसके बाद परिवार और लड़की ने पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई.
|#+|
अन्य खबरें
झारखंड के मधु मंसूरी हंसमुख को मिला पद्मश्री सम्मान, परिवार ने कहा गर्व का क्षण
सावधान! निवेश बाजार पर झारखंड के साइबर ठगों की नजर, गृह मंत्रालय ने भेजा अलर्ट
झारखंड: TET और दक्षता पास शिक्षकों का वेतनमान समान, ग्रेड-पे में अंतर, आज होगा फैसला