झारखंड के पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन, चारा घोटाले में रहे दोषी
- झारखंड के पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती का गुरुवार को बंगुलरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लालू प्रसाद यादव के साथ चारा घोटाले में दोषी थे.

राँची. झारखंड के पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती का गुरुवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सजल चक्रवर्ती लंबे समय से बीमार थे और बेंगलुरु में उनका इलाज चल रहा था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया. आपको बता दें कि सजल चक्रवती लालू पसाद यादव के साथ चारा घोटाले में दोषी रहे थे.
झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवती के निधन पर झारखंड के मुख्समंत्री ने शोक जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि झारखंड राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती जी के निधन की दुखद सूचना मिली. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. उनके परिवार को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती जी के निधन की दुःखद सूचना मिली।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) November 5, 2020
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
RJD सुप्रीमो लालू यादव की कल झारखंड HC में सुनवाई, जमानत पर हो सकता है फैसला
सजल चक्रवर्ती की निधन पर झारखंड के पहले मुख्समंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का बेंगलुरु में इलाज के दौरान निधन का समाचार मिलने से आहत हूं. ईश्वर संतप्त परिवार को यह दुःख को सहने करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
श्रद्धांजलि!!!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 5, 2020
पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का बेंगलुरु में इलाज के दौरान निधन के समाचार मिलने से आहत हूं।
ईश्वर संतप्त परिवार को यह दुःख सहने करने की शक्ति एवं उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
।। ॐ शांति ।।
झारखंड सरकार कराएगी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
सजल चक्रवर्ती मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे और 1980 बैच में आईएएस अफसर बने. थी. 1992 से 1995 तक सजल चक्रवर्ती चाईबासा में उपायुक्त थे. इसी दौरान पशुपालन घोटाले में हुई गड़बड़ी में इन पर भी शामिल होने का आरोप लगा. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ चारे घोटाले के तीन मामलो में आरोपी रहे. जिसमें से एक मामले में हाईकोर्ट से राहत मिल गई. जिसमें उनको सजा भी मिली. वे इस वक्त भी जमानत पर बाहर थे.
अन्य खबरें
RJD सुप्रीमो लालू यादव की कल झारखंड HC में सुनवाई, जमानत पर हो सकता है फैसला
झारखंड सरकार कराएगी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
झारखंड के पूर्व डिप्टी CM सुदेश महतो दोबारा हुए कोरोना पॉजिटिव
कोलकाता में अरेस्ट हुआ इंटरनेशनल साइबर ठग राहुल केसरी, 600 को बनाया शिकार