झारखंड स्थापना दिवस: PM मोदी, CM हेमंत सोरेन समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 3:50 PM IST
  • बिहार से अलग हुए राज्य झारखंड की स्थापना आज के ही दिन हुई थी. इस अवसर पर देश के पीएम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और झारखंड के सीएम हेमंत सोरन ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी.
झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

रांची: आज ही के दिन वर्ष 2000 में अस्तित्व में आएं झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर प्रदेश के लोंगों को बधाई संदेश दिया. इसके साथ ही शुभकामनाएं भी दी. आपको बता दें कि आज ही के दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी मनाई जाती है. जिसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

 

बिरसा मुंडा को याद करते ही पीएम ने एक और ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा कि भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती के अवसर पर श्रंद्धाजलि दी. उन्होंने कहा कि संघर्ष और साहस की प्रतिमूर्ति 'धरती आबा' के सपनों का झारखंड बनाना हमारा लक्ष्य और संकल्प है. उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भी झारखंड के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है.

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीट किया कि अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं विपुल खनिज संपदा से पूरित झारखंड राज्‍य के स्‍थापना दिवस की झारखंडवासियों को अनंत शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि अपने साहस, संवेदना एवं परिश्रम के लिए जग प्रसिद्ध यह प्रदेश अपरिमित प्रगति कर बिरसा मुंडा के समृद्ध एवं खुशहाल राज्‍य के स्‍वप्‍न को साकार करें. राज्य का गठन बिहार के उत्तरी भाग, उत्तर प्रदेश के उत्तरी-पश्चिम क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के पश्चिमी इलाके, ओडिशा के दक्षिण हिस्सा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र को मिलाकर किया गया है. इस राज्य को बिहार पुर्नगठन अधिनियम, 2000 के तहत स्थापना हुई थी.

हेमंत सोरेन ने UNICEF कार्यक्रम में कहा-बेटियों की शिक्षा और बेरोजगारी चुनौती

आदिवासी सरना कोड पर CM हेमंत बोले- जनगणना 2021 में शामिल कराने की लड़ाई बाकी

अन्य खबरें