झारखंड की सलीमा, संगीता और ब्यूटी दिखाएंगी महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में दम

Anurag Gupta1, Last updated: Tue, 16th Nov 2021, 10:18 AM IST
  • झारखंड की तीन बेटियां महिला जूनियर हॉकी विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के लिए चयनित. सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग दिखाएंगी दम. 18 सदस्यीय भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम में तीन झारखंड से. भारत की पहली भिड़ंत 6 दिसंबर को रूस से होगी.
झारखंड महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)

रांची. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर महिला जूनियर हॉकी विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 18 सदस्यीय भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें झारखंड से तीन खिलाड़ी सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग चयनित हुई है. सलीमा टेटे सदर प्रखंड के बड़कीछापर गांव की है, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग केरसई प्रखंड के करंगागुड़ी गांव की है.

ओलंपियन लालरेम्सियामी को सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया, जो 5 दिसंबर से शुरू होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप दक्षिण अफ्रीका 2021 में भाग लेंगी. डिफेंडर इशिका चौधरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. प्रीति और प्रभलीन कौर को वैकल्पिक खिलाड़ी (एपी) के रूप में चुना गया है, जिन्हें केवल तभी खेलने की अनुमति दी जाएगी जब कोई चोट लगे या 18 सदस्यीय टीम में कोई व्यक्ति कोविड -19 के कारण बाहर हो जाए. बता दें टूर्नामेंट में शीर्ष 16 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारतीय टीम 28 दिसंबर को रवाना होगी.

PM मोदी ने किया बिरसा मुंडा संग्रहालय का उद्घाटन, बोले- भगवान बिरसा एक व्यक्ति नहीं परंपरा थे

टीम का चयन था बेहद मुश्किल:

मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने कहा “18 खिलाड़ियों का अंतिम चयन करना बेहद मुश्किल था, खासकर कोर संभावित समूह के सभी 28 खिलाड़ियों ने पिछले महीनों में बहुत मेहनत की और अच्छी प्रगति की. लेकिन हमें लगता है कि हमने एक मजबूत टीम का चयन किया है जो जूनियर विश्व कप में हर टीम के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है. सीनियर टीम के अनुभव और कुछ महान युवा प्रतिभाओं के साथ हम भारत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएंगे. टीम बहुत उत्साहित है क्योंकि उन्होंने विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए लंबा इंतजार किया है.

भारत की पहली भिड़ंत 6 दिसंबर को:

भारत पूल सी में है और 6 दिसंबर को रूस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. वे राउंड-रॉबिन लीग में 7 दिसंबर को गत चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेंगे, इसके बाद 9 दिसंबर को जापान के खिलाफ मैच होगा. नॉकआउट मैच 10 से 16 दिसंबर के बीच होंगे.

पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और पूल बी में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा, उरुग्वे शामिल हैं. पूल सी में अर्जेंटीना, भारत, जापान और रूस शामिल हैं. पूल डी में जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

टीम:

लालरेम्सियामी(कप्तान), इशिका चौधरी (उप कप्तान), बिचु देवी खरीबाम, खुशबू, अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकी, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी और जीवन किशोरी टोप्पो.

तीनो ही खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, विजय शंकर सिंह, मनोज कोनबेगी, असुंता लकड़ा, रजनीस कुमार, असरीता लकडा, प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी सहित कई लोगों ने बधाई दी है.

अन्य खबरें