झारखंड में अगस्त से रोजगार की बयार, सोरेन सरकार का नौकरी-भर्ती का बंपर प्लान
- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार देश के नौ राज्यों की नियुक्ति नियमावलियों में ग्रुप सी के लिए किए गए प्रावधानों का अध्ययन करेगी. दो अधिकारियों की टीम चयनित सभी राज्यों में जायेगी और नियुक्ति नियमावलियों के प्रावधानों का अध्ययन कर एक कॉपी सरकार को भी सौंपेगी.

रांची. बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होने वाले हैं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार देश के नौ राज्यों की नियुक्ति नियमावलियों में ग्रुप सी के लिए किए गए प्रावधानों का अध्ययन करेगी जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है. आदेशानुसार दो अधिकारियों की टीम चयनित सभी राज्यों में जाकर नियुक्ति नियमावलियों के प्रावधानों का अध्ययन करेगी और उसकी एक कॉपी सरकार को भी सौंपेगी. मालूम हो कि दो सदस्यीय टीम नियमावली के अध्ययन के लिए जिन राज्यों में जाने वाली हैं उनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल , छत्तीसगढ़ व तमिलनाडु शामिल है.
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी नौ राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर झारखंड सरकार के इस निर्णय के बारे में बताया है. पत्र में कहा गया है कि उनके राज्य में नियुक्ति नियमावली में ग्रुप सी के लिए किए गए प्रावधान का अध्ययन करने के लिए दो-दो अधिकारियों की टीम संबंधित राज्यों में जायेगी. सभी राज्यों के अधिकारी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने में उनकी मदद करें.
JAC ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा फॉर्म की बढ़ायी तारीख, इस तारीख तक करें आवेदन
बता दें कि झारखंड सरकार अगस्त में बेरोजगारों के लिए बंपर रोजगार देने की जुगत में लगी है. जिसमें तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिये झारखंड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से दसवीं और बारहवीं पास होना अनिवार्य किया है. यानी की अगस्त से दसवीं और बारहवीं पास छात्रों को भी रोजगार के अवसर मिलने मिलने वाले हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में हुए इस संशोधन के आधार पर विभिन्न संवर्गों की परीक्षा संचालन नियमावलियों में भी दसवीं और बारहवीं वाले प्रावधान किए जा रहे हैं.
अन्य खबरें
टमाटर की खेती से कमाएं लाखों रुपये, इस तकनीक का करें इस्तेमाल
जयपुर की राजकुमारी बोलीं- राजस्थान में इतने रेप कि महिला MP भी घर से निकलने में डरती हैं
अजब-गजब: झारखंड के मंदिर में बलि चढ़े बकरों से बनाई जाएगी बिजली
विश्वनाथ कॉरिडोर: गंगा विहार के लिए क्रूज पर सवार PM मोदी-CM योगी Photos