झारखंड सरकार ने लिया अहम फैसला, प्राईवेट सेक्टर के माध्यम से होगी शराब बिक्री
- झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के माध्यम से शराब की थोक बिक्री के एकाधिपत्य को समाप्त करके उसे निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. झारखण्ड उत्पाद विभाग ने पिछले सात सालों में शराब बिक्री से ना के बराबर लाभ होने के कारण यह निर्णय लिया है.

रांची। झारखंड सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के माध्यम से शराब की थोक बिक्री के एकाधिपत्य को समाप्त करके उसे निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. झारखण्ड उत्पाद विभाग ने पिछले सात सालों में शराब बिक्री से ना के बराबर लाभ होने के कारण यह निर्णय लिया है. उत्पाद विभाग का कहना है कि पिछले कुछ साल में शराब बिक्री से 10 से 20 प्रतिशत तक लाभ हो रहा था, लेकिन बीते सात सालों में इसमें 1 से 2 प्रतिशत तक ही वृद्धि दर्ज की गई है. जिसको देखते हुए अब सरकार झारखण्ड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन की तरफ़ से थोक में की जा रही शराब बिक्री को बन्द करने जा रही है और इसके जगह राज्य सरकार प्राईवेट सेक्टर के माध्यम से शराब बिक्री की योजना बना रही है.
जहां राज्यों को शराब बिक्री से होने राजस्व आय में अहम माना जाता है. वहीं झारखंड में पिछले सात सालों में इससे कोई खास लाभ नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार शराब के साथ-साथ बीयर की बिक्री में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार साल 2009-10 में बियर बिक्री दर 20 प्रतिशत तक थी वहीं 2013-2014 में यह आंकड़ा घट कर 6.1 प्रतिशत रह गया. माना जा रहा कि कॉरपोरेशन को शराब में मुनाफा ना हो पाने का एक बड़ा कारण अवैध शराब की बिक्री भी है.
रांची रिम्स बना सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, ऐसे करेगा झारखंड के दूसरे अस्पतालों की मदद
दूसरी तरफ कॉरपोरेशन कर्मियों के मानदेय पर शराब की बिक्री के घटने बढ़ने पर कोई असर नहीं होता. जिसके कारण कॉरपोरेशन के कर्मी भी इसे बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की कोशिश नही करते. जिससे कॉरपोरेशन को जरा सा भी लाभ नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से कॉरपोरेशन को चलाने में भी मुश्किल आ रही है. झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के तरफ से थोक शराब बिक्री को बन्द करने के निर्णय पर वित्त और विधि विभाग का मुहर लगने के बाद अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट के बैठक में लाया जाएगा.
रांची: शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार, जहरीली शराब से मरे थे 22 लोग
अन्य खबरें
झारखंड में 5 डीएसपी पदाधिकारियों का तबादला, दीपक कुमार होंगे रांची के नए डीएसपी
पेट्रोल डीजल आज 4 जून का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में हुआ कीमतों में इजाफा
होटल मैनेजर ने गला रेंतने के बाद कुएं में कूदकर दी जान, शादी के घर में पसरा मातम
रांची लॉकडाउन में ढील मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग गायब, सड़कों पर ट्रैफिक जाम