कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेंगें 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
- झारखंड में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार की सहायता राशि देगी. स्वस्थ सह आपदा प्रबंधक मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. राज्य में अब तक 5141 मौतें हो चुकी है. मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए मृतक के परिजनों को पोर्टल के माध्यम से आवेदन से करना होगा.

रांची. झारखंड में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार की सहायता राशि देगी. स्वस्थ सह आपदा प्रबंधक मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से जिन लोगों ने करीबियों को खोया है. उस कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता पर दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. बता दें कि राज्य में अब तक 5141 मौतें हो चुकी है.
मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिजनों के लिए 25 करोड़ 66 लाख की राशि सभी 24 जिलों में आवंटित की गई है. डीसी को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी जिम्मेदारी पर इसे बांटने की व्यवस्था करें. साथ ही रकम की राशी आश्रितों के बैंक खाते में जाएगा. राज्य सरकार संवेदनशील है. इसलिए जनता के आंसू पोछने के लिए एक छोटा सा कदम है.
अगले 6 महीने में 30 हजार रोजगार, स्वरोजगार के लिए मिलेगा 25 लाख लोन- हेमंत सोरेन
पोर्टल के माध्यम से राशि के लिए करना होगा आवेदन
राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए की सहायता राशि देगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए मृतक के परिजनों द्वारा विहित प्रपत्र में वांछित कागजात के साथ आवेदन अंचल/अनुमंडल/उपायुक्त के कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समर्पित करना होगा. आवेदन का सत्यापन संबंधित अंचल अधिकारी से कराई जाएगी. आवेदन का सत्यापन होने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा समीक्षा के बाद मुआवजा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. जिला आपदा प्रबंधक प्राधिकार के निर्णय के आलोक के मुआवजे की राशि आश्रितों/दावेदारों के बैंक खाते में अंतरण किया जाएगा.
अब तक 5141 मरीजों की हो चुकी है मौत
राज्य में करोना से अब तक 5141 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें से रांची में सबसे ज्यादा 1585 जबकि पाकुड़ में सबसे कम 12 मरीजों की मौत हुई है. रांची को प्रति मृतक 50 हजार के हिसाब से कुल 7,92,50,000 रुपए आवंटित किए गए हैं.
जिलावार मृतकों की संख्या
राज्य में करोना से मरने वालों में से बोकारो में 286, चतरा में 53, देवघर में 114, धनबाद में 383, दुमका में 47, को पूर्वी सिंहभूम में 1048, गढ़वा 94, गिरिडीह 130, गुड्डा 87, गुमला 38, हजारीबाग 186, जामताड़ा 61, खूंटी में 96, कोडरमा में 136, लातेहार में 57, लोहरदगा में 88, पाकुर में 12, पलामू में 110, रामगढ़ में 197, रांची में 1585, साहिबगंज में 42, सरायकेला में 67, सिमडेगा में 92 और पश्चिमी सिंहभूम में 133 मौते हो चुकी है.
अन्य खबरें
अगले 6 महीने में 30 हजार रोजगार, स्वरोजगार के लिए मिलेगा 25 लाख लोन- हेमंत सोरेन
Plane Crash: एक दिन पहले पिता की आंखों के ऑपरेशन की बात, उनको ही नम कर चले गए पृथ्वी सिंह