झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों का तबादला
- नवीन कुमार सिंह को वायरलेस एडीजी बनाया गया है. आईजी प्रोविजन सुमन गुप्ता को अगले आदेश तक आईजी रेल बनाया गया है. सुमन गुप्ता पहले भी आईजी रेल के पद पर पहले भी काम कर चुकीं हैं. प्रिया दुबे को बोकारो का आईजी बनाया गया है. साथ ही उन्हें दुमका का प्रभारी आईजी बनाया गया है.

रांची- शुक्रवार को झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला किया. एडीजी आरके मल्लिक को एडीजी मुख्यालय के साथ ही एडीजी अभियान का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इससे पहले आरके मल्लिक पुलिस भवन निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर अपनी सेवा दे रहे थे.
वहीं नवीन कुमार सिंह को वायरलेस एडीजी बनाया गया है. इससे पहले श्री सिंह एडीजी अभियान में कार्यरत थे. आईजी प्रोविजन सुमन गुप्ता को अगले आदेश तक आईजी रेल बनाया गया है. बता दें कि सुमन गुप्ता पहले भी आईजी रेल के पद पर पहले भी काम कर चुकीं हैं. प्रिया दुबे को बोकारो का आईजी बनाया गया है. साथ ही उन्हें दुमका का प्रभारी आईजी बनाया गया है.
पेट्रोल डीजल आज 12 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम
इसके अलावा हजारीबाग के डीआईजी अमोल वी होमकर और बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार को आईजी में प्रमोट किया गया है. अमोल वी होमकर को आईजी अभियान के पद पर पदस्थापित करते हुए आईजी जगुआर का प्रभार दिया गया है. प्रभात कुमार को आईजी प्रोविजन बनाया गया है. जबकि पंकज कंबोज को रांची डीआईजी बनाया गया है, वह एसीबी डीआईजी के पदभार में रहेंगे. डीआईजी बजट अनूप बिरथरे को डीआईजी जगुआर बनाया गया है, वह डीआईजी स्पेशल ब्रांच के प्रभार में रहेंगे. पटेल मयूर कन्हैयालाल को प्रोमोट करते हुए डीआईजी बजट बनाया गया है.
बंगाल चुनाव में ममता की TMC को JMM का समर्थन, CM हेमंत सोरेन का ऐलान
लालू यादव की सुरक्षा में लगे गार्डों ने आखिरकार रिम्स को तकिया-गद्दा लौटाया
मारवाड़ी कॉलेज के UG और PG के एग्जाम हुए स्थगित, दो कर्मचारियों को हुआ कोरोना
पेट्रोल डीजल आज 12 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम
रांची: पुलिस की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर, साढ़े चार किलो गांजा बरामद
अन्य खबरें
बंगाल चुनाव में ममता की TMC को JMM का समर्थन, CM हेमंत सोरेन का ऐलान
मारवाड़ी कॉलेज के UG और PG के एग्जाम हुए स्थगित, दो कर्मचारियों को हुआ कोरोना
गर्मियों में घूमने निकलेंगे रांची नगर निगम के पार्षद
पेट्रोल डीजल आज 12 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम