सोरेन कैबिनेट ने दी इन 17 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची में 113 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
- झारखंड की हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. हेमन्त सोरेन की कैबनेट में रांची के बहू बाजार स्थित योगदा सत्संग से कोकर के शांति नगर तक 2240 मीटर फ्लाईओवर की अंतिम स्वीकृति मिल गई है जो कि 2 साल में बनकर तैयार होगा.
रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. हेमन्त सोरेन की कैबनेट में रांची के बहू बाजार स्थित योगदा सत्संग से कोकर के शांति नगर तक 2240 मीटर फ्लाईओवर की अंतिम स्वीकृति मिल गई है जो कि 2 साल में बनकर तैयार होगा. 113 करोड़ रूपये की लागत से रांची के कांके स्थित शुगर हुट्टू में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जायेगा जिसके लिए 49.81 एकड़ भूमि स्वीकृत कर ली गई है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर ली है. कैबिनेट बैठक में कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद में जलापूर्ति योजना को स्वीकृति स्वीकृति मिल गई है जिसके लिए 115 करोड़ रूपये सरकार खर्च करेगी. कैबिनेट में झारखंड अन्वेशन खनन निगम लिमिटेड और झारखंड एक्सपोलेरेशन एंड माइनिंग को मंजूरी दी गई है. अब खान और खनिज नीलामी में लेंगे भाग ले सकेंगे. कैबिनेट में राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बहाल घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई गई.
झारखंड की दो बेटियों का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन, इंटरनेशनल लेवल पर दिखाएंगी दम
कैबिनेट बैठक में 25 नए एमवीआई के पद स्वीकृत किये गए हैं इससे पहले से 24 में कार्यरत हैं. वर्ल्ड एक्सपो के लिए उद्योग विभाग ने अर्नेस्ट एंड यंग को इवेंट पार्टनर बनाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही विभागों की समीक्षा करेंगे. मानसून सत्र के बाद हेमंत सोरेन सरकार की यह कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है.
अन्य खबरें
CM सोरेन का ऐलान- दिल्ली की तरह झारखंड में भी इन लोगों को पानी का फ्री कनेक्शन
झारखंड में गुलाब चक्रवात का अलर्ट, 29-30 सितंबर को मूसलाधार बारिश
झारखंड में तूफान 'गुलाब' के कारण कई ट्रेनें रद्द तो कई के समय और रूट में बदलाव, देखें लिस्ट
झारखंड सरकार गरीब मेधावी छात्रों को विदेश में पढ़ने का देगी मौका, नई योजना की शुरुआत