ड्यूटी को लेकर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद DSP अर्धनग्न होकर सड़क पर बैठे
- झारखंड के गुमला जिले के हेडक्वार्टर डीएसपी प्राण रंजन का एक अर्धनग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी लगाने के सवाल पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्राण रंजन की महकमे के ही वरिष्ठ अधिकारी से बहस हो गई जिसके बाद डीएसपी ने वहीं अपने कपड़े उतार दिए और बाहर आकर सड़क पर बैठ गए.
रांची. झारखंड के गुमला जिले के हेडक्वार्टर डीएसपी प्राण रंजन का अर्धनग्न वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी को लेकर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद यह सब हुआ है और इस मामले को लेकर गुमला से लेकर पुलिस मुख्यालय तक कई तरह की चर्चा चल रही है. जानकारी के अनुसार गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब और मुख्यालय डीएसपी प्राणरंजन रविवार को लॉ एंड ऑर्डर की बात पर उलझ गये. रविवार रात एक पॉलिटिकल कार्यक्रम में ड्यूटी लगाने के सवाल पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्राण रंजन की एसपी से बहस हो गई. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के लिए प्राण रंजन को एसपी ने मौखिक आदेश दिया लेकिन डीएसपी ने लिखित आदेश की मांग की और इस बात पर फोन पर दोनो के बीच बहस हो गई.
इसके बाद डीएसपी प्राण रंजन रात में ही खुद एसपी आवास पर पहुंच गए और यहां पर दोनों के बीच काफी बहस हुई. इतना ही नहीं दोनों पदाधिकारियों के बीच बहस के दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई. इस दौरान प्राण रंजन वहीं गिर गए जिससे उनके कंधे में चोट आई, जिसके बाद डीएसपी ने वहीं अपने कपड़े उतार दिए. इसके बाद वह बाहर आकर सड़क पर बैठ गए और फिर एक जवान ने उन्हें तौलिया दी जिसे लपेटकर वह सदर अस्पताल पहुंचे.
झारखंड:दो साल बाद पहली बार आज से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, बच्चों को भेजी गाइडलाइन
वहीं इस पूरे मामले को लेकर झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने डीएसपी के साथ हुई घटना की निंदा की है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने कहा है कि डीएसपी से अपशब्द कहना गलत है और जिस काम के लिए डीएसपी को परेशान किया जा रहा था वह कार्यक्षेत्र एसडीपीओ का था. बताया जा रहा है कि रांची में सोमवार को आजसू की रैली थी और इसे लेकर एसपी ने डीएसपी को फोन कर शहर की व्यवस्था को संभालने के लिए मौखिक आदेश दिया था.
अन्य खबरें
CBSE Term 1 Result: इस सप्ताह आएगा सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट? जानें अपडेट
दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा महादानी मंदिर, पार्क और हॉल का होगा निर्माण
Petrol Diesel Rate: 7 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर