झारखंड: BJP युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- झारखंड के हरिहरगंज सिटी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या. मृतक हरिहरगंज के जमीन कारोबारी का बड़ा बेटा है. देर रात किसी का कॉल आने पर थोडी देर में वापस आने की बात कहकर निकला था. घर से दो किलोमीटर दूर शव मिला.

रांची. झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सह चित्रांश आईटीआई के निदेशक सुमित कुमार श्रीवास्तव (25) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक हरिहरगंज के प्रमुख कारेबारी व पेशे से वकील विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बेटा था. सुमित का शव दो किलोमीटर दूर हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एनएच-139 उनकी गाड़ी में मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
शुरूआती जांच में सुमित के गले पर गहरे निशान मिले है. किसी ने नुकीली चीज से सुमित की हत्या की आशंका है. मृतक का घर हरिहरगंज थाना के नजदीक है. सुमित श्रीवास्तव खाना खाकर अपने छोटे भाई के साथ के रेस्ट हाउस चले गए थे.
65 वर्षीय सास की मामूली विवाद पर बहू ने की गला रेतकर हत्या, गिरफ्तार
देर रात किसी का कॉल आया:
मृतक के पिता ने बताया सुमित खाना खाकर अपने भाई के साथ रेस्ट हाउस चला गया था. देर रात किसी का कॉल आया जिस पर अपने भाई से सुमित थोड़ी में आने की बात कहकर निकल गया था. काफी देर होने पर भी जब सुमित नहीं लौटा तो उसके नंबर पर कॉल की गई लेकिन रिसीव नहीं हुई. सुबह खोजबीन के दौरान घर से 2 किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ.
चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि धारदार लंबे और नुकीले औजार या हथियार से हमले के कारण गर्दन के साइड में जख्म हुआ है.
भाई-बहनों में सबसे बड़ा था सुमित:
घटना से क्षेत्र में आक्रोश का महौल है. लोगों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए हरिहरगंज बाजार को पूरी तहर बंद रखा. बता दें मृतक की मां अमृता सिन्हा हरिहरगंज के गामा मिडिल स्कूल में शिक्षिका है. दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा सुमित था. पिता का जमीन का कारोबार है. शहर में एक आईटीआई कॉलेज और शहर के बीच में अमृत होटल है जिसका संचालन परिवार मिलकर करता है.
अन्य खबरें
मायावती के मां के निधन पर श्रदांजलि देने पहुंची प्रियंका गांधी, किया शोक व्यक्त
यूपी चुनाव: इस महीने से BJP शुरू करेगी 4 यात्राएं, अखिलेश की विजय यात्रा को देंगी टक्कर
प्रयागराजः स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में