सोरेन सरकार का फैसला, 6 से 8वीं के खुलेंगे स्कूल, मंदिर में इतने लोगों को जाने की परमिशन

Swati Gautam, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 8:23 PM IST
  • झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है. राज्य में अब मंदिर भी खुलेंगे. बड़े धार्मिक स्थल पर हर घंटे 100 श्रद्धालु को अनुमति होगी वहीं छोटे धार्मिक स्थल पर 50 श्रद्धालु को अनुमति दी जाएगी.
सोरेन सरकार का फैसला, 6 से 8वीं के खुलेंगे स्कूल, मंदिर में इतने लोगों को जाने की परमिशन (फाइल फोटो)

रांची. देश में जैसे- जैसे कोरोना का कहर कम होता जा रहा है वैसे-वैसे सरकार पाबंदियां हटाती जा रही है. आज यानी मंगलवार को झारखंड सरकार ने भी राज्य में कक्षा 6 से 8वीं तक स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है. मालूम हो कि इससे पहले राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 9 से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए थे. अब 6 से 8वीं क्लास के छात्र भी स्कूल जा सकेंगे. स्कूलों के साथ-साथ राज्य सरकार ने मंदिरों को भी खोलने के आदेश दिए हैं. मंदिरों को खोलने के लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनाए हैं जिनका पलान करना अनिवार्य होगा.

बता दें कि राज्य में जिन मंदिरों को खोला जाएगा उनमें निर्धारित संख्या में ही श्रधालुओं को एंट्री मिल पायेगी. अगर धार्मिक स्थल बड़ा है तो उसमें हर घंटे 100 श्रद्धालु को अनुमति होगी वहीं छोटे धार्मिक स्थलों में हर घंटे 50 श्रद्धालु को जाने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के श्रधालुओं को धार्मिक स्थलों पर प्रवेश नहीं मिल पायेगा.

सोरेन सरकार ने की बड़ी तैयारी, ओला-उबर की तरह ऐप से मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

काफी समय देश में शिक्षा व्यवस्था ठप पड़ी थी ऐसे स्कूलों का खुलना बच्चों की पढ़ाई की लिए महत्वपूर्ण हो गया था. धीरे-धीरे बच्चों को पहले जैसी शिक्षा देनें का प्रयास किया जा रहा है जिसके राज्य में 6 से 8 तक क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले गये हैं. स्कूलों को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाता है बच्चों को डिस्टेंस बनाकर बैठाया जाता है और मास्क निवारी है उसके बावजूद अभिभावकों के मन में डर है कि बच्चों को स्कूल भेजना शुरक्षित है या नहीं. कुछ अभिभावकों का कहना है कि शुरू से बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है. ऐसे में बच्चों को बिना वैक्सीन लगाए स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं होगा.

अन्य खबरें