झारखंड में किसानों को सोरेन सरकार सिखाएगी किसानी के गुण, इस सुविधा की होगी शुरुआत

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 10:44 AM IST
  • झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार फसलों के उत्पादन की उत्पादकता बढ़ाने और कृषि की टेक्निक को किसानों तक अच्छे से पहुंचाने के लिए कृषक पाठशाला की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
झारखंड में किसानों को सोरेन सरकार सिखाएगी किसानी के गुण इस सुविधा की होगी शुरुआत (फाइल फोटो)

रांची (भाषा). झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार लगातार किसानों की गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है. जिससे उत्पादकता को बढ़ाया जा सके. इसको लेकर अब राज्य में कृषक पाठशाला की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत किसानों को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा कृषकों की क्षमता विकसित की जाएगी, एवं वैज्ञानिक विधि से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कृषि क्षेत्र में फसल उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने एवं उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी को विकसित करने के लिए कृषक पाठशाला एवं बिरसा ग्राम विकसित करने की योजना पर राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है.

खूंटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कृषि एवं संबद्ध गतिविधियां झारखण्ड के लोगों की जीविका का मुख्य आधार है. लगभग 75 प्रतिशत राज्य की आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और अपनी जीविका के लिए खेती पर निर्भर है.

राज्य में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में फसल उत्पादन, पशुधन और मत्स्य पालन आदि शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि कृषक पाठशाला के माध्यम से कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा कृषकों की क्षमता विकसित की जाएगी, एवं वैज्ञानिक विधि से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कृषकों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं अन्य दूसरे सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में जागरूक करना भी इस कार्यक्रम में शामिल है.

समेकित बिरसा विकास योजना के मॉडल के पहले चरण में 17 कृषक पाठशाला राज्य के विभिन्न कृषि प्रक्षेत्रों में विकसित की जाएगी. फिर अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 100 कृषक पाठशाला विकसित की जाएगी.

अन्य खबरें