नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा मंहगा, लाइसेंस होगा रद्द

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Dec 2020, 9:13 PM IST
झारखण्ड हेमंत सोरेन सरकार नए साल पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाई करने की तैयारी पूरी कर ली है. साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा मंहगा, लाइसेंस होगा रद्द

रांची. झारखंड सरकार ने नए साल पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए साल के पहले हफ्ते में सख्ती बरतने जा रही है. यदि कोई शराब पीकर वाहन चलता है तो वह अभी से सावधान हो जाए, क्योकि सोरेन सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. यदि आप शाराब पीकर गाड़ी चलते हुए पकडे गए तो आपकी एक भी नहीं सुनी जाएगी और आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. वहीं हेमंत सोरेन सरकार की नए साल पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अच्छी पहल माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद पूरे राज्य में नए साल के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों सख्ती बरती जाएगी. वहीं ट्रैफिक पुलिस सिर्फ रांची ही नहीं राज्य के ने जिलों में भी रात में स्पेशल ड्राइविंग चेकिंग का अभियान चलाने जा रही है. यदि इस दौरान आप शराब पीकर गाड़ी चलते हुए पाए गए तो चालान काटने के साथ आपका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जा

झारखण्ड सरकार सालगिरह: CM हेमंत सोरेन बोले- माफ होंगे किसानों के 50 हजार तक लोन

रांची समेत राज्य के दूसरे जिलों में ट्रैफिक एवं राज्य पुलिस रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेथ एन्लाइजर का इस्तेमाल भी करेगी. जिसके दौरान पकड़े जाने पर भारी चालान भी काटा जाएगा. वही पुलिस की सख्ती रहेगी की नए साल के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलने पर नकेल कसी जा सके. जिसके कारण होने वाली सड़क दुर्घनाओं को रोका जाने की कोशिश रहेगी. रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ये अभियान 30 दिसम्बर की शाम से नए साल जनवरी के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा

इन पिकनिक स्पॉट्स पर आइए नई साल की खुशियां मनाइएगा.


अन्य खबरें